मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची अपने फैशन ट्रेंड्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन हाल ही में उनका मंगलसूत्र एड आया था जिसके बाद से वो विवादों में आ गए हैं. सब्यसाची की इस एड में मॉडल ने सिर्फ ब्रा पहनकर मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट किया है. सब्यसाची ने मंगलसूत्र डिजाइन काफी सुंदर है लेकिन इसे मॉडल ने जिस तरह से पहना है उसे लेकर लोगों ने इस एड पर बवाल शुरू कर दिया सोशल मीडिया पर सब्यसाची को काफी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं, सब्यसाची से पहले भी कई सेलेब्स के एड की वजह से बवाल मच चुका है तो आइये जानते है किन किन एड की वजह से बवाल हुआ.
बॉलीवुड के बिग बी ने हाल ही में पान मसाले की एड की थी, इस एड के बाद अमिताभ बच्चन विवादों के घेरे में आ गए थे. अपने चहेते एक्टर को पान मसाले का प्रमोशन करते देख लोग नाराज हो गए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वही अभिताभ बच्चन ने अपने 79वे जन्मदिन के अवसर पर खुद को इस एड से अलग कर लिया था और रिपोर्ट्स की माने तो इस एड से मिले पैसे को भी बिग बी ने वापस कर दिया था.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दोनों हाल ही में एक अंडरवियर के एड में नज़र आये है. यूजर्स को इनका यह एड पसंद नहीं आया है. जिसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इन्हे टारगेट करना शुरू किया और काफी खरी खोटी सुनाई.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस कटरीना कैफ का कुछ समय पहले जोमैटो एड आया था लेकिन इस एड की वजह से इन सेलेब्स को काफी ट्रोल किया गया. इस एड के माध्यम से कंपनी ये दिखाना चाहती थी कि चाहे वो कटरीना कैफ हो या फिर ऋतिक रोशन, उनके लिए हर कस्टमर स्टार है. लेकिन यूजर्स ने इस एड को दूसरे एंगल से लिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर कटरीना और ऋतिक को काफी कुछ सुनाया गया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम फेयर एंड लवली का विज्ञापन करने की वजह से विवादों में घिरी थी. हिंदुस्तान लीवर के इस ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर काफी बवाल हुआ था और इस प्रोडक्ट की एड में यामी गौतम थी जिस वजह से यूजर्स ने कंपनी और एक्ट्रेस की क्लास लगा दी थी.
बॉलीवुड के किंग खान भी एड की वजह से विवादों में फंस चुके है. शाहरुख़ खान को फेयर एंड हैंडसम क्रीम के विज्ञापन के लिए काफी ट्रोल किया गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को कल्याण ज्वैलर्स के एक विज्ञापन की वजह से यूजर्स ने खूब खरी खोटी सुनाई थी. इस एड के एक पोस्टर में ऐश्वर्या राय को महारानी की तरह और उनके पीछे डार्क स्किन वाले एक कुपोषित बच्चे को छतरी लिए दिखाया गया था. यूजर्स ने इस पोस्टर को ब्रिटिश शासन और नस्लवादी का तमगा दिया था. जिसके बाद कंपनी ने इस एड को हटा दिया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…