Entertainment News

करोड़ों की प्रॉपर्टी से लेकर करोड़ों की गाड़ियों तक सैफ अली खान है इन लग्जरी चीजों के मालिक

सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मनाया है, इस मौके पर सैफ करीना, तैमूर और जेह के साथ मालदीव पहुँचे थे. सैफ का जन्म 16 अगस्त, 1970 को दिल्ली में हुआ था सैफ ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. 

सैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वही सैफ अली खान नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते है सैफ का रईसी अंदाज देखने लायक है. सैफ अली खान करोड़ों की प्रॉपर्टी, महंगी गाडियों और कई लग्जरी चीजों के मालिक है. तो आइये आज जानते है सैफ के नवाबी लाइफ स्टाइल के बारे में.

Saif ali khan’s property to luxury car and lavish lifestyle

सैफ अली खान करीब रिपोर्ट के अनुसार करीब 1120 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. साल 1992 मे बॉलीवुड मे एंट्री लेने वाले सैफ फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, शोज और फैशन इवेंट्स से भी काफी कमाई करते हैं. वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैफ हर महीने 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं. हाल ही कुछ सालो मे सैफ की प्रॉपर्टी 70 फीसदी बढ़ी है. 

Saif ali khan is the owner of property worth crores

सैफ अली खान का पटौदी में आलीशान पैलेस है, इस पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए तक है. यह पैलेस 10 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला हुआ है, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे मौजूद हैं. वही इस पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग्स भी हो चुकी है. पैलेस के अलावा सैफ बांद्रा, मुंबई में आलीशान फ्लैट के मालिक है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है. वही सैफ एक ग्रैंड रेसिडेंसी होटल के पास लग्जरी अपार्टमेंट के भी मालिक है, जिसकी कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा स्विट्जरलैंड में भी उनका एक बंगला है जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है.

Saif ali khan is the owner of luxury car worth crores

सैफ अली खान को गाड़ियों का शौक है। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं. जिसमें से हार्ले डेविडसन आयरन 883 है जिसकी कीमत 9.23 लाख रुपए है. वही सैफ फोर्ड मस्टैंग शेल्बी जीटी 500 के मालिक है जिसकी कीमत 90 लाख रुपए हैं. जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी भी सैफ के पास, जिसकी कीमत करीब 1.07 करोड़ रुपए हैं. इसके सिवा सैफ के पास टोयोटा लैंड क्रूजर जिसकी कीमत 70 लाख रुपए,  रेंज रोवर स्पोर्ट्स जिसकी कीमत करीब 1.97 करोड़ रुपए, ऑडी आर8 स्पाइडर जिसकी कीमत 2.48 करोड़ रुपए भी शामिल है.

Saif ali khan’s lavish lifestyle

इतना ही नहीं सैफ घड़ियों का भी बहुत शौक रखते हैं. उनके पास 3.3 करोड़ रुपए की अलग-अलग ब्रांड्स की कई घाटियां है.

सैफ ने साल 1992 में फिल्म ‘परंपरा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उन्हें सफलता 2 साल बाद फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ से मिली थी. इसके बाद सैफ ने कई सारी फिल्में की और सफलता प्राप्त किया. वहीं, सैफ अब जल्द ही कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स में दिखेंगे. वह ‘भूत पुलिस’, ‘आदिपुरुष’, ‘बंटी और बबली 2’ जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago