सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मनाया है, इस मौके पर सैफ करीना, तैमूर और जेह के साथ मालदीव पहुँचे थे. सैफ का जन्म 16 अगस्त, 1970 को दिल्ली में हुआ था सैफ ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
सैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वही सैफ अली खान नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते है सैफ का रईसी अंदाज देखने लायक है. सैफ अली खान करोड़ों की प्रॉपर्टी, महंगी गाडियों और कई लग्जरी चीजों के मालिक है. तो आइये आज जानते है सैफ के नवाबी लाइफ स्टाइल के बारे में.
सैफ अली खान करीब रिपोर्ट के अनुसार करीब 1120 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. साल 1992 मे बॉलीवुड मे एंट्री लेने वाले सैफ फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, शोज और फैशन इवेंट्स से भी काफी कमाई करते हैं. वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैफ हर महीने 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं. हाल ही कुछ सालो मे सैफ की प्रॉपर्टी 70 फीसदी बढ़ी है.
सैफ अली खान का पटौदी में आलीशान पैलेस है, इस पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए तक है. यह पैलेस 10 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला हुआ है, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे मौजूद हैं. वही इस पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग्स भी हो चुकी है. पैलेस के अलावा सैफ बांद्रा, मुंबई में आलीशान फ्लैट के मालिक है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है. वही सैफ एक ग्रैंड रेसिडेंसी होटल के पास लग्जरी अपार्टमेंट के भी मालिक है, जिसकी कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा स्विट्जरलैंड में भी उनका एक बंगला है जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है.
सैफ अली खान को गाड़ियों का शौक है। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं. जिसमें से हार्ले डेविडसन आयरन 883 है जिसकी कीमत 9.23 लाख रुपए है. वही सैफ फोर्ड मस्टैंग शेल्बी जीटी 500 के मालिक है जिसकी कीमत 90 लाख रुपए हैं. जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी भी सैफ के पास, जिसकी कीमत करीब 1.07 करोड़ रुपए हैं. इसके सिवा सैफ के पास टोयोटा लैंड क्रूजर जिसकी कीमत 70 लाख रुपए, रेंज रोवर स्पोर्ट्स जिसकी कीमत करीब 1.97 करोड़ रुपए, ऑडी आर8 स्पाइडर जिसकी कीमत 2.48 करोड़ रुपए भी शामिल है.
इतना ही नहीं सैफ घड़ियों का भी बहुत शौक रखते हैं. उनके पास 3.3 करोड़ रुपए की अलग-अलग ब्रांड्स की कई घाटियां है.
सैफ ने साल 1992 में फिल्म ‘परंपरा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उन्हें सफलता 2 साल बाद फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ से मिली थी. इसके बाद सैफ ने कई सारी फिल्में की और सफलता प्राप्त किया. वहीं, सैफ अब जल्द ही कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स में दिखेंगे. वह ‘भूत पुलिस’, ‘आदिपुरुष’, ‘बंटी और बबली 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…