सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. एक्टर की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैली है. सलमान जहां भी जाते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लाखो फैंस की भीड़ एकट्ठा हो जाती है। सलमान भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते और काफी सहजता के साथ अपने प्रशंसकों संग पेश आते है। लेकिन इसी के साथ भी सलमान को मूडी एक्टर भी कहा जाता है और इस बार सलमान के ख़राब मूड का शिकार हुआ एक फैन जो गोवा एयरपोर्ट पर बाहर आते हुए सलमान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।
सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे उखड़े-उखड़े नजर आ रहे हैं। यही नहीं गुस्से में सलमान खान ने एक शख्स का फोन भी छीन लिया जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था । इस वीडियो के वायरल होने के बाद सलमान खान के फैन भी सुल्तान की इस हरकत से नाराज हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि किस बात का इतन एटीट्यूड है? एक यूजर ने लिखा, मैं आपका फैन हूं लेकिन ये करना गलत है.
बता दे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सलमान खान का गुस्सा देखने को मिला हो ऐसा पहले भी कई बार हो चूका है जब फैन को सलमान के गुस्से का शिकार होना पड़ा वो इससे पहले भी कई बार अपने फैंस के साथ ऐसा कर चुके हैं।
सलमान खान गोवा इन दिनों गोवा में फिल्म राधे की शूटिंग में बिजी हैं. दबंग खान के वायरल हुए वीडियो गोवा एयरपोर्ट से हैं।
यही नहीं सलमान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका मिजाज सख्त नजर आ रहा है. ये वीडियो भी मुंबई एयरपोर्ट से है जहां सलमान आगे बढ़ रहे होते हैं तभी एक औरत उनसे टकरा जाती है. उसके साथ एक छोटी बच्ची भी होती है। सलमान पहले तो कड़क होकर महिला की तरफ देखते हैं और गुस्से में सेल्फी क्लिक करवा कर आगे बढ़ जाते है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…