बॉलीवुड एक्ट्रेस और 1994 की मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन आज यानि 1 नवम्बर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही है. ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. ऐश्वर्या ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर अपना राज बनाया है. ऐश्वर्या राय ने अभिनेता अभिषेक बच्चन संग साल 2007 में शादी की थी लेकिन अपने सफल करियर के दौरान ऐश्वर्या का नाम कई अन्य एक्टर के साथ जुड़ चुका है, तो आइये आज जानते है ऐश्वर्या राय के लव अफेयर के बारे में.
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे पहले राजीव मूलचंदानी के साथ जुड़ा था. बॉलीवुड में आने से पहले ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग की दुनिया में सफलता हासिल की थी. मॉडलिंग के दौरान ही ऐश्वर्या का दिल मॉडल राजीव मूलचंदानी पर आया था और दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों अलग हो गए थे।
मिस वर्ल्ड रह चुकी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना ने फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ और ‘ताल’ में काम किया था. वही कहा जाता है कि इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आये थे. फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ की शूटिंग के दौरान दोनों अमेरिका भी गए थे और एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे. दोनों के अफेयर की खबरों ने मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. वही रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिर ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म की जिसके बाद सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे के करीब आ गए और फिर ऐश्वर्या और अक्षय का ब्रेकअप हो गया।
ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रिश्ता बॉलीवुड के सबसे चर्चित और विवादित अफेयर्स की लिस्ट में शामिल है। ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में काम करने के दौरान ही ऐश्वर्या और सलमान एक दूसरे के करीब आये थे. वही दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया और दोनों एक-दूसरे से शादी तक करना चाहते थे. लेकिन सलमान खान के व्यवहार के चलते कपल का ब्रेकअप हो गया था. ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट और गाली- गालौच का आरोप भी लगाया था.
सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या का नाम बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ा. ऐश और विवेक दोनों फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे और दोनों को प्यार हो गया था. वही विवेक और ऐश ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था, ऐश को डेट करने के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक ने कहा था कि ऐश्वर्या के करीब होने की वजह से सलमान खान उन्हें धमकी दे रहे हैं। इसके बाद ऐश्वर्या ने विवेक से किनारा कर लिया था और ये रिश्ता भी ख़त्म हो गया था.
विवेक से अलग होने के बाद ऐश्वर्या का दिल अभिनेता अभिषेक बच्चन पर आया. ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘गुरु’ में काम किया था और यही से दोनों का अफेयर शुरू हुआ. फिल्म के दौरान ही अभिषेक ने ऐश को प्रपोज किया था जिसके बाद दोनों ने साल 2007 में शादी कर ली। शादी के बाद कपल बेटी आराध्या बच्चन के माता पिता बने.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…