Entertainment News

सानिया मिर्ज़ा से गीता फोगाट तक ये मशहूर खिलाड़ी अपने ही साथी खिलाड़ियों को दिल बैठी

बॉलीवुड सेलेब्स हो चाहे टेलीविज़न या स्पॉट्स सेलेब्स अक्सर ये सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है वही इन सेलेब्स के फैन्स भी इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ जानना पसंद करते है. बॉलीवुड टेलीविज़न में कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेस है जिन्होंने एक्टर और एक्ट्रेस से ही शादी की है लेकिन कई ऐसे भी है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से हट कर अपना जीवन साथी चुना. ऐसा ही स्पोर्ट्स में भी होता है कुछ स्पोर्ट्स पर्सन ऐसे है जिन्होंने स्पोर्ट्स पर्सन के सिवा किसी और को अपना जीवन साथी चुना लेकिन कई खिलाडी ऐसे है जिन्होंने खिलाडी को ही अपने जीवनसाथी के रूप में देखा. तो आइये आज जानते है कौन कौन से स्पोर्ट्स पर्सन ने स्पोर्ट्स पर्सन से शादी रचाई.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania Mirza and Shoaib Malik)

Sania Mirza marry with a sports man

टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के विस्फोटक क्रिकेटर शोएब मलिक ने  जीवनसाथी के रूप में चुना. दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड में बेहतरीन हैं। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से साल 2010 निकाह किया था वही दोनों एक बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके है.

साइना नेहवाल और पी.कश्यप (Saina Nehwal and Parupalli Kashyap)

Saina Nehwal marry with a sports man

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने ही दोस्त और बैडमिंटन प्लेयर पी.कश्यप के साथ साल 2018 में शादी रचाई थी. दोनों सालों से एक दूसरे को जानते थे और साथ ही बैडमिंटन की कोचिंग भी लेते थे और ऐसे ही एक दूसरे को दिल दे बैठे.

ज्वाला गुट्टा और चेतन आनंद (Jwala Gutta and Chetan Anand)

Jwala Gutta marry with a sports man

ज्वाला गुट्टा भारत की एक तेज बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. ज्वाला ने बैडमिंटन खिलाडी चेतन आनंद से साल 2005 में शादी रचाई थी. कॉमनवेल्थ गेम में भारत को यह कपल स्वर्ण पदक भी दिला चुका है. लेकिन यह शादी ज्यादा न चल सकी और महज 6 साल में दोनों अलग हो गए जिसके बाद साल 2021 में ज्वाला ने साउथ एक्टर विष्णु विशाल से निजी समारोह में धूमधाम से दूसरी शादी रचाई.

गीता फोगाट और पवन कुमार (Geeta Phogat and Pawan Kumar)

Geeta Phogat marry with a sports man

कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले महिला पहलवान गीता फोगाट ने पहलवान पवन कुमार सरोहा से शादी रचाई है. रेसलर गीता फोगाट की साल 2016 में शादी हुई थी। पवन कुमार भी इंटरनेशनल लेवल के रेसलर हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।

बबीता फोगाट और विवेक सुहाग (Babita Kumari and Vivek Suhag)

Babita Kumari marry with a sports man

अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने भारत केसरी रह चुके पहलवान विवेक सुहाग को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है. अंतरराष्ट्रीय पहलवान व दंगल गर्ल बबीता फोगाट की विवेक सुहाग से पहली मुलाकात सोनीपत स्थित साई सेंटर में कुश्ती खिलाड़ियों के लिए लगे एक राष्ट्रीय शिविर के दौरान साल 2014 में हुई थी वही विवेक पहली मुलाकात में ही बबीता को अपना दिल दे बैठे थे. जिसके बात धीरे धीरे दोनों के बीच बात बढ़ी दोस्ती बढ़ी इसके बाद साल 2019 में कुछ सालो तक डेट करने के बाद दोनों ने सात फेरे लिए.

संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया (Sangita Phogat and Bajrang Punia)

Sangita Phogat marry with a sports man

द्रोणाचार्य अवार्ड जीत चुके पहलवान महावीर की तीसरी बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन पहलवान संगीता फोगाट ने भी विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ सात फेरे लिए है. संगीता और बजरंग ने साल 2020 में साधारण और पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की थी.  

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago