भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्ज़ा का निकाह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन के बेटे असद से होने जा रहा है।
अनम और असद की शादी की रस्मे शुरू हो गयी है। आज 10 दिसंबर को अनम ने अपनी महेंदी की तस्वीरें शेयर की है जिसमे उनके परिवार और दोस्त नजर आ रहे है ।तस्वीरों में अनम बेहद खूबसूरत लग रही है ।हैदराबाद में हुए महेंदी के फंक्शन के लिए, अनम ने डिज़ाइनर आयशा राव का मल्टी कलर लहंगा पहना था ।
सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन अनम ही मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट कीं, सानिया ने सानिया मिर्जा ने ब्लैक क्रॉपटॉप और रेड स्कर्ट पहनी थी जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
बता दें, असद मोहम्मद अज़हरुद्दीन और पहली पत्नी नूरीन के बेटे हैं। नूरीन से उनका एक बेटा अयजुद्दीन और था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।.अज़हरुद्दीन ने 1987 में नूरिन से निकाह किया था। 1996 में, उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से शादी की थी, लेकिन दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया। वही सानिया मिर्ज़ा की छोटी बहन अनम मिर्जा फैशन स्टाइलिस्ट है। अनम की यह दूसरी शादी है साल भर पहले ही उन्होंने तलाक़ लिया था। अनम की पहली शादी हैदराबाद के बिज़नेसमैन अकबर रशीद से 2016 में हुई थी, 2018 में दोनों का तलाक़ हो गया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…