Entertainment News

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त नहीं किसी ग्लैमरस एक्ट्रेस से कम, देखे स्टाइलिश तस्वीरें

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त और उनकी तीसरी अपत्नी मान्यता दत्त बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक है. संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता संग शादी की थी. मान्यता फिल्मो का हिस्सा नहीं लेकिन वो बॉलीवुड की किसी ग्लैमरस हेरोइन से कम नहीं है. मान्यता का फैशन में टेस्ट काफी अच्छा है. फिल्मो का हिस्सा न होने के बावजूद मान्यता के सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है.

Manyata Dutt’s glamorous photoshoot

मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ अक्सर शेयर करती है और फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद भी करते है. कुछ समय पहले मान्यता ने अपने फोटोशूट की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी इस तस्वीर में वो बाथटब में पोज़ देते हुए फोटोशूट करवाती नज़र आयी. इस फोटोशूट में मान्यता ने वाइट और गोल्डन कलर का ऑउटफिट पहना हुआ था जिसमे वो बेहद स्टाइलिश लग रही थी.

Manyata Dutt’s glamorous and stylish photoshoot

वही हाल ही में मान्यता ने स्लीवलेस ग्रीन और ब्लू कलर की ड्रेस पहने फोटो शेयर की थी इस फोटो में काउच पर लेती मान्यता पोज़ देती नज़र आयी. इस तस्वीर में मान्यता का बेहद ग्लैमरस अंदाज़ देखने को मिला फैंस ने भी मान्यता की इस पिक को खूब पसंद किया था.

Manyata Dutt’s simple yet gorgeous selfie

मान्यता ने अपनी एक बीच से सेल्फी शेयर की थी जिसमे वो काफी सिंपल लुक में दिखी लेकिन सिंपल लुक में भी मान्यता बेहद खूबसूरत लग रही थी. मान्यता की खास बात है किउन पर सभी कलर खूब जचते है और वो हर अंदाज़ में खूबसूरत दिखती है.

Manyata Dutt’s breath taking hot photo

मान्यता की एक तस्वीर जो उन्होंने याच पर पोज़ देते हुए शेयर की थी इस तस्वीर को फैंस ने खूब पसंद किया था और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर में मान्यता ने कलर फुल बिकिनी पहनी थी जिसके ऊपर मान्यता ने ब्लैक नेट का स्लीवलेस लॉन्ग जैकेट पहना हुआ था इस पिक में मान्यता बेहद हॉट लग रही थी वही मान्यता की इस पिक पर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने कमेंट करते हुए स्टनिंग लिखा.

Manyata Dutt look beautiful in traditional look

मान्यता वेस्टर्न ड्रेस के साथ साथ इंडियन सूट एयर साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लगती है. मान्यता ने कुछ तस्वीरें अपनी साड़ी और सूट पहने भी अपने फैंस के साथ शेयर की है इन तस्वीरों को भी फैंस ने खूब पसंद किया है. दिवाली के समय मान्यता ने ऑरेंज कलर का सूट पहने पनि तस्वीर शेयर की थी जिसमे उन्होंने गोल्डन कलर की बिंदी भी लगाई हुई थी इस लुक में भी मान्यता काफी खबसूरत लग रही थी.

मान्यता और संजय दत्त ने साल 2008 में शादी की थी मान्यता और संजय दत्त के बीच लगभग 20 का अंतर है. मान्‍यता संजय दत्त की तीसरी पत्‍नी हैं. संजय की पहली शादी ऋचा शर्मा और दूसरी शादी रिया पिल्लै से हुई थी. मान्यता की संजय दत्त से दूसरी शादी है, संजय से पहले मान्यता ने मिराज-उल रहमान से शादी की थी. मान्यता और संजय दत्त के दो बच्चे है एक बेटी और एक बेटा.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago