Sanjay Dutt's wife Manyata Dutt is no less than a glamorous actress, see photos
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त और उनकी तीसरी अपत्नी मान्यता दत्त बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक है. संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता संग शादी की थी. मान्यता फिल्मो का हिस्सा नहीं लेकिन वो बॉलीवुड की किसी ग्लैमरस हेरोइन से कम नहीं है. मान्यता का फैशन में टेस्ट काफी अच्छा है. फिल्मो का हिस्सा न होने के बावजूद मान्यता के सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है.
मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ अक्सर शेयर करती है और फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद भी करते है. कुछ समय पहले मान्यता ने अपने फोटोशूट की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी इस तस्वीर में वो बाथटब में पोज़ देते हुए फोटोशूट करवाती नज़र आयी. इस फोटोशूट में मान्यता ने वाइट और गोल्डन कलर का ऑउटफिट पहना हुआ था जिसमे वो बेहद स्टाइलिश लग रही थी.
वही हाल ही में मान्यता ने स्लीवलेस ग्रीन और ब्लू कलर की ड्रेस पहने फोटो शेयर की थी इस फोटो में काउच पर लेती मान्यता पोज़ देती नज़र आयी. इस तस्वीर में मान्यता का बेहद ग्लैमरस अंदाज़ देखने को मिला फैंस ने भी मान्यता की इस पिक को खूब पसंद किया था.
मान्यता ने अपनी एक बीच से सेल्फी शेयर की थी जिसमे वो काफी सिंपल लुक में दिखी लेकिन सिंपल लुक में भी मान्यता बेहद खूबसूरत लग रही थी. मान्यता की खास बात है किउन पर सभी कलर खूब जचते है और वो हर अंदाज़ में खूबसूरत दिखती है.
मान्यता की एक तस्वीर जो उन्होंने याच पर पोज़ देते हुए शेयर की थी इस तस्वीर को फैंस ने खूब पसंद किया था और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर में मान्यता ने कलर फुल बिकिनी पहनी थी जिसके ऊपर मान्यता ने ब्लैक नेट का स्लीवलेस लॉन्ग जैकेट पहना हुआ था इस पिक में मान्यता बेहद हॉट लग रही थी वही मान्यता की इस पिक पर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने कमेंट करते हुए स्टनिंग लिखा.
मान्यता वेस्टर्न ड्रेस के साथ साथ इंडियन सूट एयर साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लगती है. मान्यता ने कुछ तस्वीरें अपनी साड़ी और सूट पहने भी अपने फैंस के साथ शेयर की है इन तस्वीरों को भी फैंस ने खूब पसंद किया है. दिवाली के समय मान्यता ने ऑरेंज कलर का सूट पहने पनि तस्वीर शेयर की थी जिसमे उन्होंने गोल्डन कलर की बिंदी भी लगाई हुई थी इस लुक में भी मान्यता काफी खबसूरत लग रही थी.
मान्यता और संजय दत्त ने साल 2008 में शादी की थी मान्यता और संजय दत्त के बीच लगभग 20 का अंतर है. मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. संजय की पहली शादी ऋचा शर्मा और दूसरी शादी रिया पिल्लै से हुई थी. मान्यता की संजय दत्त से दूसरी शादी है, संजय से पहले मान्यता ने मिराज-उल रहमान से शादी की थी. मान्यता और संजय दत्त के दो बच्चे है एक बेटी और एक बेटा.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…