बॉलीवुड से टेलीविज़न एक कई सेलेब्स इस इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके है. इस इंडस्ट्री में कई अलग अलग धर्म के लोगों ने अपनी जगह बनाई है. आज हम बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जानेंगे जो जैन धर्म के है. तो चलिए देखते है कौन कौन से सेलेब्स इस लिस्ट में शामिल है.
संजय लीला भंसाली हिन्दी फिल्म उद्योग बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म निर्देशक हैं। संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. संजय लीला भंसाली जैन धर्म से ताल्लुक रखते है.
मृणाल जैन एक भारतीय टेलीविजन है और बॉलीवुड फिल्म कलाकार है. उन्हें लोकप्रिय शो बंदिनी, हिटलर दीदी और उतरन में देखा गया था. मृणाल एक जैन से है परिवार।
सौरभ राज जैन एक भारतीय अभिनेता और मॉडल है. इन्होने कई टीवी सीरियल में काम किया है. इन्हें लोग ज्यादातर महाभारत में कृष्ण की भूमिका के लिए जानते हैं. जल्द ही सौरभ खतरों के खिलड़ी सीजन 11 में नज़र आने वाले है.
पलक जैन इंडियन एक्ट्रेस हैं, पलक को कई टीवी शो में काम कर चुकी है. पलक को इतना करो ना मुझे प्यार, कहीं किसी रोज़, दो हंसों का जोड़ा, दी बड्डी प्रोजेक्ट, क्राइम पेट्रोल आदि शो में देखा गया है. पलक जैन धर्म से ताल्लुक रखती है.
भव्य गांधी टीवी एक्टर है भव्य गाँधी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टपू या टीपेन्द्र जेठालाल गड़ा नामक किरदार के लिए जाना जाता है. भव्य को साल 2010 में स्ट्राइकर नामक एक फिल्म में चाइल्ड एक्टर के रूप में देखा गया था इस फिल्म में भव्य ने सूर्यकांत नाम का किरदार निभाया था.
दिशा वकानी भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती नाटकों से की थी। दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में दयाबेन या दया जेठालाल का किरदार निभा रही हैं। इनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया है.
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ में गहना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा जैन है.गहना का रोल प्ले करके काफी फेमस हो गयी है. इससे पहले भी वे काफी सीरियलों में नज़र आ चुकी है. स्नेहा भी जैन धर्म से है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…