मशहूर हरयाणवी डांसर और बिग बॉस 11 में अपना जलवा दिखाने वाली सपना चौधरी ने एक गुड न्यूज़ के जरिये फैंस को चौका दिया है। दरअसल सपना चौधरी मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। माँ और बेटे दोनों ही स्वस्थ है।
यह गुड न्यूज़ इसलिए भी चौकाने वाली है क्योकि सपना ने शादी कब की ये किसी को पता ही नहीं. सपना ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा। आज सपना के माँ बनने की खबर के बाद ही फैंस को पता चला की सपना के पति का नाम वीर साहू है। दरअसल, वीर के परिवार में किसी के निधन की वजह से शादी को सीक्रेट रखा गया था।
बता दें कि वीर हिसार के रहने वाले हैं और एक सिंगर होने के अलावा कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं।उन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है। वीर हरियाणा के कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। वीर और सपना की शादी जनवरी में हुई थी. सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे और बीच में उनकी सगाई की खबरे भी आई थी लेकिन इसकी कभी पुष्टि नहीं की गई। अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।
वीर ने अपने पापा बनने की खुशी फेसबुक लाइव से फैंस के साथ शेयर की है.पर वह गुस्से में भी नजर आए. इसकी वजह यह है कि लोग सपना चौधरी के मां बनने पर कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं और उनके मां बनने पर सवाल उठा रहे हैं। इससे उनके पति काफी नाराज दिखे और बेवजह के सवालों को लेकर आपत्ति जताई।’
बता दें कि सपना बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं. उनके डांस के वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. वह अपने डांस के लिए इतनी लोकप्रिय हैं कि देश के कोने-कोने से उन्हें स्टेज शो के ऑफर मिलते हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…