कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म ‘लव आज कल 2’ आज यानी वैलेंटाइन के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कार्तिक और सारा की जोड़ी को पहली बार बड़े परदे पर देख कर उनके फैंस बड़े खुश है। फिल्म के अलावा भी कार्तिक और सारा की अफेयर की खबरों ने खूब चर्चा बटोरी।दोनों की डेटिंग की खबरे आए दिन बॉलीवुड की गलियों में सुनने को मिली।
जब से दोनों पहली बार मिले है तब से लेकर आज तक एक दूसरे की टांग खींचने और प्यार का इजहार करने से भी बाज नहीं आते हैं। कार्तिक सारा एक दूसरे के लिए क्या फील करते है ये उनकी पोस्ट से जाहिर हो जाता है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते और प्यार जताते नजर आये। अब वैलेंटाइन डे पर उनके द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में कार्तिक आर्यन पहाड़ी इलाके में कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। जिस लड़के के साथ कार्तिक खेल रहे है वह लड़का कहता है कार्तिक भईया भाभी आ गई है। ये सुनते ही वहां खड़े सभी लोग हंस पड़ते हैं ये सुनकर सारा कार्तिक से कहती हैं तुमने बुलवाया है ना…इस पर कार्तिक कहते हैं नहीं ये बहुत देर से बोल रहा है भाभी कहां हैं। फिर सारा गुस्से में उस लड़के से कहती हैं ये इधर आ भाभी किसको बोला बे…।
कार्तिक और सारा के फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे है और मजेदार कमैंट्स भी कर रहे है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कार्तिक ने इस तरह सोशल मीडिया पर सारा की खिंचाई की हो. वह पहले भी इस तरह सारा अली खान को टीज कर चुके हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया था जिसमें वह सारा को बाइक पर घुमाते नजर आ रहे थे. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- चालान कटेगा और मेरा भी…
इस कैप्शन को देख कर सारा अली खान भड़क गई थीं और उन्होंने गुस्से वाला इमोजी बनाया था. सारा का पारा चढ़ता देख कर कार्तिक आर्यन ने जवाब में लिखा- मजाक है अम्मा मजाक. वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म ‘लव आज कल 2’ के बाद वह ‘भूलभुलैया 2’ और टी सीरीज की अगली एक्शन फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। वहीं सारा अली खान ‘लव आज कल 2’ के बाद वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर वन’और अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…