Entertainment News

सारा अली खान बर्फीली वादियों में माँ और भाई के साथ वेकेशन पर, तस्वीरें और वीडियो हो रही वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों कश्मीर की वादियों में मम्मी और भाई के साथ एन्जॉय कर रही है. सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीरें को देखकर लगरहा है कि सारा कश्मीर के गुलमर्ग में अपना वेकेशन मना रही है.

Sara Ali Khan enjoying waffles and hot water pool on her trip

सारा अली खान कश्मीर की कड़कड़ाती ठंड में एन्जॉय करती नज़र आयी जिसकी तस्वीर सारा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर हाल ही में शेयर की है. सारा ने चार तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है जिसमे से एक में उनका ब्रेकफास्ट रखा है, दूसरी तस्वीर में वह हॉट वाटर पूल में एन्जॉय कर रही है. तीसरी तस्वीर में सारा ने गुलाबी रंग की जैकेट पहनी है और सामने वादियों को निहार रही हैं। वहीं चौथी तस्वीर में बर्फ और पेड़ पौधे हैं.

Sara Ali Khan turns reporter in her Video From Gulmarg

इससे पहले सारा ने अपनी माँ अमृता सिंह के साथ बेहद मज़ेदार वीडियो शेयर किया था सारा की यह वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो में सारा अपनी माँ के साथ गोंडोला करती दिखी वीडियो में सारा कहती है: ‘नमस्ते दर्शकों जैसा कि आप देख सकते हैं, बाहर बर्फ पड़ रही है किंतु हमारी माताश्री हमारे साथ गोंडोला (Ski Lift) में चढ़ रही हैं। जैसे की आप देख सकते हैं, वो थोड़ी डर रही हैं। किंतु मुझे कहना पड़ेगा कि वो लगातार प्रयत्न कर रही हैं। मम्मी दर्शकों को हैलो कहो… इसके बाद सारा ने ऊपर पहुंच कर वीडियो बनाया उसमे सारा कहती दिखी: ‘नमस्ते दर्शकों, जैसे की आप देख सकते हैं कि हम आ गए हैं ऊपर, मजा आया हमें सुपर डूपर। थैंक्यू वेरी मच… मॉमी हेज बीन ए ट्रूपर। थैंक्यू दर्शकों।’

Sara Ali Khan posing on a snow bike with brother Ibrahim Ali Khan

सारा का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा: ‘ नमस्ते दर्शकों, वॉच सारा बको.. शर्म से मां चेहरा ढक रही हैं लेकिन मेरे दर्शकों कृपया फोन मत रखो। ‘इससे पहले सारा ने भाई इब्राहिम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इस तस्वीरें में वो स्नो स्कूटर पर बैठी भाई के साथ स्टाइलिश पोज़ देती दिखी.

आपको बतादे कि सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के संग फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद सारा को सिम्बा और लव आज कल कल मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया. सारा की आखिरी फिल्म कुली नंबर थी जिसमे वो वरुण धवन के साथ दिखी. सारा जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago