Sara Ali Khan on vacation with mother and brother in Gulmarg
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों कश्मीर की वादियों में मम्मी और भाई के साथ एन्जॉय कर रही है. सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीरें को देखकर लगरहा है कि सारा कश्मीर के गुलमर्ग में अपना वेकेशन मना रही है.
सारा अली खान कश्मीर की कड़कड़ाती ठंड में एन्जॉय करती नज़र आयी जिसकी तस्वीर सारा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर हाल ही में शेयर की है. सारा ने चार तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है जिसमे से एक में उनका ब्रेकफास्ट रखा है, दूसरी तस्वीर में वह हॉट वाटर पूल में एन्जॉय कर रही है. तीसरी तस्वीर में सारा ने गुलाबी रंग की जैकेट पहनी है और सामने वादियों को निहार रही हैं। वहीं चौथी तस्वीर में बर्फ और पेड़ पौधे हैं.
इससे पहले सारा ने अपनी माँ अमृता सिंह के साथ बेहद मज़ेदार वीडियो शेयर किया था सारा की यह वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो में सारा अपनी माँ के साथ गोंडोला करती दिखी वीडियो में सारा कहती है: ‘नमस्ते दर्शकों जैसा कि आप देख सकते हैं, बाहर बर्फ पड़ रही है किंतु हमारी माताश्री हमारे साथ गोंडोला (Ski Lift) में चढ़ रही हैं। जैसे की आप देख सकते हैं, वो थोड़ी डर रही हैं। किंतु मुझे कहना पड़ेगा कि वो लगातार प्रयत्न कर रही हैं। मम्मी दर्शकों को हैलो कहो… इसके बाद सारा ने ऊपर पहुंच कर वीडियो बनाया उसमे सारा कहती दिखी: ‘नमस्ते दर्शकों, जैसे की आप देख सकते हैं कि हम आ गए हैं ऊपर, मजा आया हमें सुपर डूपर। थैंक्यू वेरी मच… मॉमी हेज बीन ए ट्रूपर। थैंक्यू दर्शकों।’
सारा का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा: ‘ नमस्ते दर्शकों, वॉच सारा बको.. शर्म से मां चेहरा ढक रही हैं लेकिन मेरे दर्शकों कृपया फोन मत रखो। ‘इससे पहले सारा ने भाई इब्राहिम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इस तस्वीरें में वो स्नो स्कूटर पर बैठी भाई के साथ स्टाइलिश पोज़ देती दिखी.
आपको बतादे कि सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के संग फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद सारा को सिम्बा और लव आज कल कल मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया. सारा की आखिरी फिल्म कुली नंबर थी जिसमे वो वरुण धवन के साथ दिखी. सारा जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…