From 2010 to 2022, see Deepika Padukone's Cannes looks so far
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय फ्रांस में हो रहे 75वें फिल्म फेस्टिवल कान्स में शिरकत का रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखा रही है. इस साल दीपिका पादुकोण बतौर जूरी मेंबर कान्स में शामिल हुई है लेकिन इससे पहले भी कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका अपना जलवा बिखेर रही है. तो आइये आज जानते है दीपिका पादुकोण के अब तक के कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक्स.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में साल 2010 में डेब्यू किया था। हालांकि ये डेब्यू दीपिका ने किसी फिल्म के लिए नहीं किया था। इस साल दीपिका ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिवास रीगल के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर शिरकत की थी. अपने डेब्यू में दीपिका ने सफेद और गोल्डन रंग की साड़ी पहने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा था हालांकि उनके लुक को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था.
कान्स 2010 में डेब्यू करने के बाद दीपिका ने सात सालों के बाद कान्स 2017 में अपनी रेड कार्पेट पर वापसी की. साल 2017 में दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर शिरकत की थी. इस साल दीपिका बॉटल ग्रीन फ्लोर लेंथ गाउन के साथ टॉप नॉट बन के लुक में नज़र आयी थी. वही इस साल दीपिका ने पर्पल एम्बेलिश्ड Bodice Marchesa गाउन अपने दूसरे लुक के लिए चुना था, इस पारदर्शी ड्रेस में दीपिका पानी टोंड लेग फ्लॉन्ट करती दिखी थी. दीपिका के इस साक के लुक को पसंद किया गया था.
कान्स 2018 में भी दीपिका पादुकोण को रेड कारपेट पर देखा गया था. इस साल दीपिका जुहैर मुराद द्वारा डिजाइन की ड्रेस में नज़र आयी थी. इस साल दीपिका को रेड कारपेट पर दो लुक में देखा गया था. पहले लुक में दीपिका ने वाइट कलर के फ्लोर लेंथ गाउन में हॉटनेस का तड़का लगाया। वही दूसरे लुक के लिए दीपिका ने आशी स्टूडियो के स्प्रिंग समर कलेक्शन से थ्री डाइमेंशनल फ्यूशिया पिंक कलर के गाउन को चुना. दीपिका पादुकोण के इन लुक्स को काफी पसंद किया गया था.
साल 2019 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दीपिका ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. दीपिका के इस साल के लुक को सब से ज़्यादा पसंद किया गया था. इस साल दीपिका ने रेड कारपेट पर जलवा बिखेरने के लिए Giambattista Valli का डिजाइन किया, लाइम ग्रीन कलर का आउटफिट कैरी किया था जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके इस लुक की काफी तारीफ की गयी थी.
काई सालों तक कान्स में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के बाद साल 2022 में भी दीपिका कान्स में बतौर जूरी मेंबर जलवा दिखा रही है. कान्स में अपने पहले लुक के लिए दीपिका ने सब्यसाची मुखर्जी की ब्लैक एंड गोल्डन स्ट्राइप्ड साड़ी को स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज के साथ चुना इसके साथ दीपिका ने रेट्रो मेकअप किया उनके इस लुक को काफी पसंद किया है. इसी साल दीपिका ने रेड कलर की डीप नैक बैकलेस ड्रेस के साथ कान्स में अपना दूसरा सिज़लिंग लुक दिखाया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…