ऋषि कपूर-रणधीर कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की शादी इस समय हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। अरमान जैन ने अनीसा मल्होत्रा के साथ साथ फेरे ले कर उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया । इस बिग फैट शादी में बॉलीवुड सितारे और शहर की बड़ी हस्तियों ने पहुंचे कर चार चाँद लगा दिए।
मंगलवार को मुंबई में इन्होंने रिसेप्शन पार्टी रखी जहां बॉलीवुड सितारों ने जमकर मस्ती की।इस पार्टी में शाहरुख पत्नी गौरी के साथ पहुंचे और दोनों के डांस ने रिसेप्शन पार्टी में समां बांध दिया ।
अपनी परफॉरमेंस से शाहरुख़ गौरी ने रीमा जैन और उनके पति मनोज जैन की लवस्टोरी को स्टेज पर दिखाया इसलिए डांस के दौरान शाहरुख ने नकली मूंछ लगा रखी थी।
शाहरुख़ ने पत्नी गौरी खान के साथ फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के गाने ‘साड्डी गली भुलके भी’ गाने पर भी जोरदार डांस करते नजर आये। दोनों ने बंटी और बबली फिल्म के गाने कजरारे करजारे पर भी डांस किया जिसमे करण जोहर ने भी उनका साथ दिया ।शाहरुख़ कारन और गौरी की दोस्ती तो वैसे भी कमाल की है और स्टेज पर तो तीनो की जोड़ी ने कमाल ही कर दिया ।वैसे शाहरुख़ तो स्टेज परफॉरमेंस देते रहते है लेकिन गौरी खान को इतना खुल कर डांस करते कम ही देखा जाता है । लेकिन इस परफॉरमेंस में गौरी ने शाहरुख़ के एनर्जी लेवल को भी मात दे दिया। अरमान अनीसा की शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस हाई-प्रोफाइल रिसेप्शन में भले ही कपूर खानदान का जलवा दिखाई दिया हो लेकिन मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, वरुण धवन नताशा दलाल, आदर जैन तारा सुतरिआ की जोड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…