शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों से दूर फ़ैमिली के साथ वक़्त बिता रहे हैं । उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ थी । इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने कुछ समय तक फिल्में ना करने का फैसला किया । अब खबर है कि शाहरुख जल्द ही किसी फिल्म की घोषणा कर सकते हैं । हाल ही में शाहरुख अपने छोटे बेटे अब्राम के स्पोर्ट्स डे पर उसके स्कूल पहुंचे।
अब्राम ने अपने स्कूल की रेस में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मॉडल जीता। बेटे की जीत पर प्राउड फील करते हुए पापा शाहरुख़ ने अब्राम के साथ फोटो शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा कैप्शन दिया । SRK ने लिखा “रेस के दिन मेरे छोटे गोल्ड मेडल ने आज दौड़ में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल जीता”।
शाहरुख़ ने जो फोटो शेयर की है उसमे अब्राम अपने मेडल्स और सर्टिफिकेट के साथ काफी खुश नजर आ रहा है।
एक दिन पहले, शाहरुख़ अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के मेगा इवेंट में पहुंचे। बेजोस तीन दिन के भारत दौरे पर आए है और आखिरी दिन इस इवेंट में उन्होंने शाहरुख खान और जोया अख्तर के साथ मंच शेयर किया और भारत में वीडियो कंटेंट को लेकर अमेजन प्राइम से जुड़ी कई घोषणाएं कीं।
इवेंट में शाहरुख ने बेजोस के साथ जमकर मस्ती की और उन्हें खूब हंसाया। शाहरुख ने जेफ को अपनी फिल्म डॉन का डायलॉग (डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है) साथ-साथ दोहराने के लिए भी कहा। हालांकि बेजोस ठीक से नामुमकिन नहीं बोल पाए तो शाहरुख ने उनसे अंग्रेजी के ‘इंपॉसिबल’ शब्द का इस्तेमाल करवाया।
वर्क फ्रंट की बात करे तो शाहरुख कथित तौर पर राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की कॉमिक एक्शन-थ्रिलर कर रहे हैं, जो इस साल तक फ्लोर पर जा सकती है ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…