ज्वार भाटा फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का निधन हो गया. दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने ट्वीट करके शोक जताया है. दिलीप कुमार के निधन से शाहरुख खान भी काफी परेशान हैं वही अंतिम संस्कार के दौरान शाहरुख सायरा बानो को कंसोल करते नजर आये थे. आपको बतादे कि दिलीप कुमार के साथ शाहरुख खान का बहुत गहरा रिश्ता है. दिलीप कुमार और सायरा बानो के कोई बच्चे नहीं थे लेकिन दिलीप कुमार ने शाहरुख खान को अपने बेटे का दर्जा दे रखा था. सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में कई और भी स्टार्स ऐसे है जो दिलीप कुमार के रिश्तेदार है जो आइये जानते है कौन कौन शामिल है.
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अदनान सामी का दिलीप कुमार के साथ रिश्ता है. इस बात को शयद ही लोग जानते हो कि अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान दिलीप साहब के चचेरे भाई थे.
नासिर खान बॉलीवुड में एक समय में काफी फेमस एक्टर है. नासिर खान और दिलीप कुमार दोनों भाई है. नासिर खान ने भी फिल्म मजदूर से 1945 में डेब्यू किया था. इसके बाद वह दिलीप कुमार के साथ फिल्म गंगा जमुना में भी दिखाई दिए थे. लेकिन बंटवारे के बाद वे पाकिस्तान चले गए और वहां फिल्मों में काम करने लगे. इसके बाद दो फिल्मों फ्लॉप होने के बाद वे बॉलीवुड लौट आए.
टेलीविज़न शो उतरन में जोगी ठाकुर के किरदार में नज़र आये एक्टर अयूब खान का भी दिलीप साहब के साथ सम्बन्ध है. नासिर खान और बेगम पारा के बेटे अयूब खान को फिल्मो में खास जगह नहीं मिली लेकिन टीवी शो से अयूब ने अपनी पहचान बनाई है.
बेगम पारा 50 के दशक की ग्लैमर गर्ल थी और बेगम पारा भी दिलीप साहब की रिश्तेदार है. बेगम पारा दिलीप के भाई नासिर की दूसरी बीवी थीं. साल 1944 में अपनी डेब्यू फिल्म ‘चांद’ में उनके दमदार रोल ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया था.
तेलुगु फिल्म ‘अखिल’ से डेब्यू करने के बाद सायशा सहगल ने बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ से कदम रखा था. सायशा भी दिलीप कुमार की रिश्तेदार है. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो के भाई की बेटी शाहीन बानो हैं और उनकी बेटी सायेशा सहगल हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…