Shahrukh Khan to Ranveer Singh, the managers of these celebs are their guide
फिल्म इंडस्ट्री में हर स्टार का अपना एक मैनेजर होता या होती है वही ये मैनेजर सेलिब्रिटीज के लिए गाइड की तरह होते है. स्टार्स के प्रोफेशनली करियर को लेकर उनके मैनेजर ही उनकी सभी चीजों का दिन रखते है तो आइये आज जानते है बॉलीवुड सेलेब्स के मैनेजर के बारे में.
फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान यानी कि शाहरुख की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी है, पूजा ही शाहरुख का पूरा काम अच्छी तरह से हैंडल कर रही हैं. पूजा काफी लंबे समय से शाहरुख खान की मैनेजर हैं. इतना ही नहीं पूजा आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांडिंग का काम संभालती है.
सुजैन रोड्रिगेज बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की मैनेजर है. सुजैन रणवीर से पहले कई सेलेब्स के मैनेजर के तौर पर काम कर चुकी है. फ़िलहाल वो रणवीर का सभी काम पूरी तरह संभाल रही है.
अंजुला आचार्य ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर है. अंजुला प्रियंका का सारा काम देखती हैं वही अंजुला प्रियंका के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से जुड़े कामो को भी बखूबी संभालती हैं. प्रियंका अपनी मैनेजर अंजुला को अपने परिवार का सदस्य मानती हैं.
अर्जुन कपूर की मैनेजर का नाम रुनाली भगत है. रुनाली मैनेजर बनने से पहले 9 साल तक रियलिटी शोज के लिए फैशन स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. बतौर फैशन स्टाइलिस्ट काम करने के बाद रुनाली ने सेलेब्स मैनेजर बनने का सोचा हुए वो अब अर्जुन कपूर की मैनेजर बन कर उनका सारा काम देख रही है.
करीना कपूर खान की मैनेजर पूनम दमानिया है पूनम ना केवल करीना की मैनेजर हैं बल्कि उनकी एक अच्छी दोस्त भी हैं. करीना अपनी मैनेजर पूनम के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों कई बार एक साथ ट्रिप पर जाती हैं पूनम कई सालो से करीना के लिए काम कर रही है.
जेनोबिया खोला बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की मैनेजर है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के बिजी एक्टर्स में से एक है इसलिए उनकी मैनेजर जेनोबिया उनके सभी काम को बखूबी संभालती है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…