Entertainment News

शमिता शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा तक ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद जीती है शानदार लाइफ

बॉलीवुड में कई सेलेब्स आये दिन अपना डेब्यू करते है। कई सेलेब्स बॉलीवुड में अपनी जगह बना लेते ही वही कई सेलेब्स एक दो फिल्मे करने के बाद फ्लॉप हो जाते है. बॉलीवुड में हिट न होने के बाद भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे ऐसे है जो काफी लग्जरी वाली लाइफ जीते है। तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के की फ्लॉप एक्ट्रेस के बारे में जो लग्जरी लाइफ जीती है.

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)

Shamita shetty lives luxurious life after became flop in Bollywood

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म  ‘मोहब्बतें’ के लिए जानी जाती है. इस फिल्म से शमिता को कुछ खास पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई थी जिसके बाद शमिता ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. शमिता बॉलीवुड से दूर होने के बाद भी काफी लग्जरी वाली लाइफ जीती है इस समय शमिता को बिग बॉस सीजन 15 के ओटीटी में देखा जा रहा है.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita Sen lives luxurious life after became flop in Bollywood

साल 1994 में फेमिना मिस यूनिवर्स का ताज हासिल के बाद भी सुष्मिता सेन बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से ज्यादा जगह नहीं बना पाईं। लेकिन इसके बावजूद कई फिल्मो में सुष्मिता सुष्मिता सेन छोटे रोल के लिए भी करीब 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। बॉलीवुड में ज्यादा न चलने के बाद भी सुष्मिता लग्जरी लाइफ जीती है सुष्मिता दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड चलाती हैं और अच्छी खासी कमाई करती हैं.

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

Twinkle Khanna lives luxurious life after became flop in Bollywood

बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना हैं ट्विंकल को फिल्म मेला में देखा गया था लेकिन उनके करियर की शुरुआत से ही उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं, जिससे उनको बॉलीवुड में खास जगह नहीं मिल पायी. ट्विंकल ने न्यूजपेपर्स में नॉवेल और कॉलम लिखना शुरू किया है, वह एक बेस्टसेलर है. वही ट्विंकल बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी है.

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

Manisha Koirala lives luxurious life after became flop in Bollywood

मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मनीषा की नेपाल और भारत में कई प्रॉपर्टी हैं। वह एक सोशल सर्वर भी हैं। बॉलीवुड में खास जगह ना बनाने के बाद भी मनीषा लग्जरी लाइफ एन्जॉय करती है.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

Malaika Arora lives luxurious life after became flop in Bollywood

मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड में एक के बाद एक धांसू परफॉर्मेंस दी हैं। मलाइका को उनके डांस के लिए पसंद किया जाता है. मलाइका ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज़ से शादी की थी लेकिन कुछ सालों पहले पति अरबाज खान से तलाक लिया है. वही  मलाइका का एक साइड बिजनेस है जससे वो काफी अच्छी कमाई करके लग्जरी लाइफ जी रही है.

किम शर्मा (Kim Sharma)

Kim Sharma lives luxurious life after became flop in Bollywood

किम शर्मा ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान स्टारर हिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अभिनय किया था. किम को बॉलीवुड ने खास पसंद नहीं किया गया किम ने केन्या के बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की। वह अब केन्या में पुंजानी के होटलों की सीरीज की सीईओ हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपने फ्लॉप करियर के बावजूद एक शानदार लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago