शहनाज़ गिल हिलहाल अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी में. जल्द ही हमे पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ जल्द ही शहनाज गिल की जोड़ी देखने को मिलगी. दोनों साथ जल्द ही एक फिल्म में नज़र आने वाले है.
शहनाज़ और दिलजीत फिल्म हौसला रख में एक साथ नज़र आने वाले है. वही शहनाज़ ने इस फिल्म का एक लुक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. जो काफी वायरल होरहा है. इस पोस्टर में शहनाज गिल बेबी बंप के साथ प्रेग्नेंट नजर आई वही इस तस्वीर में शहनाज गिल के साथ दिलजीत दोसांझ भी दिखे. साथ ही बैकग्रउंड में वैसे ही डेकोरेशन हुई है जैसे बेबी शावर के दौरान होती है.
इस पोस्टर में शहनाज गिल ने फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है जिसमे वो बेहद खूबसूरत दिख रही है वहीं दिलजीत दोसांझ सफेद रंग के कोर्ट पैंट में दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर शहनाज़ ने लिखा: एक्साइटेड? वही इस तस्वीर के वायरल होते ही शहनाज़ और दिलजीत ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. फैंस इनके इस पोस्टर को काफी पसंद कर रहे है. और इस जोड़ी को साथ देखने के लिए भी काफी बेसब्र है.
ये तस्वीर दोनों की अपकमिंग फिल्म हौसला रख की है. पोस्टर आने के बाद फैंस कयास लगा रहे है की फिल्म में शहनाज प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही हैं या फिर ये फिल्म के एक सीन के दौरान का शूट हो. इस पोस्टर में दोनों साथ बेहद ही क्यूट लग रहे है. वही दिलजीत ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस पिक को शेयर कर इसकी रिलीज़ डेट बताई है. दिलजीत ने पिक शेयर कर लिखा: हौसला रख इस दशहरा 15 अक्टूबर 2021 को.
आपको बतादें कि इस फिल्म को खुद दिलजीत दोसांझ ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म उनकी नई प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूज करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल का बेटा शिंदा ग्रेवाल भी नजर आने वाले हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है.
बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ के बाद शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गयी है. वही दिलजीत भी दर्शको के दिलो पर राज करते है. दिलजीत पंजाबी इंडस्ट्री में तो शुरुआत से ही अपना जलवा दिखा रहे हैं, लेकिन अब दिलजीत बॉलीवुड में भी अपना दम दिखाने लगे हैं.हाल ही में शहनाज और बादशाह का कुछ दिनों पहले फ्लाई गाना रिलीज हुआ था. वही दिलजीत कुछ समय पहले मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म सूरज पे मंगल भारी में नजर आए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…