Entertainment News

शिबानी दांडेकर से हेमा मालिनी तक शादीशुदा एक्टर से प्यार कर बैठी ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलेब्स एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रख चुके है. वही कई एक्ट्रेस शादीशुदा स्टार को दिल दे बैठी है ऐसे में कई बार एक्स्ट्रा मैरिटिअल अफेयर में रह चुके है एक्टर अपनी पत्नी को अपनी प्रेमिका के लिए छोड़ भी चुके है. शिबानी दांडेकर से लेकर करीना कपूर तक ये एक्ट्रेस शादीशुदा एक्टर को दिल दे बैठी है.

शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar)

Shibani Dandekar fell in love with married actor

एक्ट्रेस और मॉडल शिबानी दांडेकर ने बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर से 19 फरवरी को शादी रचाई है. शिबानी से शादी से पहले भी फरहान शादी कर चुके है लेकिन शिबानी की ये पहली शादी है. फरहान ने साल 2000 में सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी, जिससे उनका तलाक 2016 में हुआ था.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty fell in love with married actor

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी शादीशुदा बिजनेसमैन को अपना दिल दे दिया था. शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। शिल्पा से शादी करने से पहले राज ने कविता से शादी की थी, लेकिन उनका तलाक हो गया था. वही तलाक के बाद राज की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा को उनकी शादी टूटने का कारण बताया था.

हेमा मालिनी (Hema Malini)

Hema Malini fell in love with married actor

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने 1980 में शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी की थी. धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा से दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम को कबूल किया था।

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

Kareena Kapoor fell in love with married actor

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने तलाकशुदा एक्टर सैफ अली खान को दिल दे दिया था जिसके बाद दोनों ने साल 2012 में शादी की थी. ये करीना की पहली शादी थी, लेकिन सैफ इससे पहले अमृता सिंह से शादी कर चुके थे. अमृता और सैफ का तलाक साल 2004 में हुआ था.

श्रीदेवी (Sridevi)

Sridevi fell in love with married actor

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर से प्यार हो गया था उस समय बोनी शादी शुदा थे. वही श्री देवी से शादी करने के लिए बोनी ने अपनी पहली पत्नी मौना शौरी को तलाक दे दिया था. बोनी और श्रीदेवी की शादी साल 1996 में हुई थी हालांकि साल 2018 में श्रीदेवी का एक हादसे में निधन हो गया था.

स्मिता पाटिल (Smita Patil)

Smita Patil fell in love with married actor

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने पहले से शादीशुदा एक्टर राज बब्बर से शादी की थी. राज बब्बर ने स्मिता से पहले नादिरा बब्बर से शादी की थी. शादी के बाद स्मिता पाटिल का बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देते हुए आई दिक्कतों से निधन हो गया था, जिसके बाद राज फिर से अपनी पहली पत्नी के पास लौट गए थे.

शबाना आजमी (Shabana Azmi)

Shabana Azmi fell in love with married actor

शबाना आजमी को जावेद अख्तर से प्यार हो गया था. शबाना और जावेद को जब एक दूसरे से प्यार हुआ था तब जावेद शादीशुदा थे. शादीशुदा होते हुए भी दोनों ने शादी करने का फैसला किया और साल 1984 में दोनों ने शादी की. वही शबाना से शादी करने के एक साल बाद जावेद ने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक लिया.

जीनत अमान (Zeenat Aman)

Zeenat Aman fell in love with married actor

जीनत अमान ने शादीशुदा एक्टर संजय खान से शादी की थी, संजय खान पहले से ही शादीशुदा थे। संजय खान की पहली पत्नी जरीना खान थी. वही जीनत और संजय की साल 1978 में हुई शादी सिर्फ एक साल में ही टूट गई जिसके बाद संजय अपनी पहली पत्नी जरीना के पास लौट गए.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago