Entertainment News

शिल्पा शेट्टी और बिपाशा बसु पति संग मालदीव में एन्जॉय कर रही वेकेशन

बॉलीवुड का पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन मालदीव है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स यह अपना क्वालिटी टाइम बिता चुके है तो कई बिता रहे है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मालदीव में एन्जॉय करती नज़र आयी तो वही बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी पति करन सिंह ग्रोवर संग मालदीव में छुट्टियां मना रही. मालदीव से दोनों ही एक्ट्रेस ने अपनी कई दिलकश तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की.

Shilpa Shetty shared her beautiful pic from her Maldives vacation

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा संग इन दिनों मालदीव में छुट्टियां इंज्वॉय कर रही हैं. मालदीव से कई पिक भी शिल्पा ने शेयर की जिससे फैंस काफी पसंद कर रहे है. मालदीव से शिल्पा ने बिकनीमें एक वीडियो शेयर की जिसमे शिल्पा समुद्र किनारे रेत पर बैठी नजर आयी. शिल्पा ने इस वीडियो में प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है जिसमे वो काफी हॉट लग रही थी.

Raj Kundra shared romantic picutre with Shilpa Shetty

वही इसके सिवा शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डॉलफिन मछलियों की मस्ती का आनंद उठाती दिखीं. राज कुंद्रा ने भी शिल्पा के साथ रोमांटिक पिक शेयर की थी जिसमे शिल्पा राज के गाल पर किस करती नज़र आयी. इस पिक को भी फैंस काफी पसंद कर रहे है. पिक शेयर कर राज ने लिखा: कभी कभी मैं चाहता हूँ कि समय को रोक सकूँ जब मैं अपनी एंजेल के साथ होता हूँ.

शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी दोस्त आकांक्षा मल्होत्रा और उनके पति भी गए है. मालदीव शिल्पा और राज का पसंदीदा डेस्टिनेशन है. वही आपको बता दें कि इस बार मालदीव जाने के लिए शिल्पा को 3 बार कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा था.

Romantic picture of Bipasha Basu and Karan Singh Grover’s from their Maldives vacation

वही बात करे बिपाशा कि तो बिपाशा वैसे तो काफी लम्बे समय से फिल्मो से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है. इस समय बिपाशा पति करन सिंह के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही है. बता दें कि करन सिंह ग्रोवर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों मालदीव पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर दोनों ने अपने वेकेशन की काई दिलकश और रोमांटिक पिक शेयर की. वही बिपाशा को काफी समय के बाद बिकिनी में भी देखा गया.

Karan Singh Grover and Bipasha Basu spending quality time in Maldives

बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पिंक बिकिनी पहने पूल की लहरों में मस्ती करते अपनी वीडियो शेयर की. करन ने भी पूल में लेहरो को और खूबसूरत व्यू को एन्जॉय करते हुए वीडियो शेयर की. दोनों की ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे है. साथ में दोनों काफी एन्जॉय करते दिखे.

Bipasha Basu enjoying in Pool

इसके सिवा करन के जन्मदिन पर दोनों को साथ में पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एन्जॉय करते भी देखा गया. बर्थडे पर करन ने फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट की वीडियो शेयर की और लिखा: अब ये वाओ बर्थडे है. साथ ही बिपाशा ने येलो ड्रेस पहने अपनी कई हॉट पिक शेयर की थी. जिसमे वो धुप का आनंद लेती दिखी. इसके साथ ही करन ने दोनों की डांस करते हुए एक वीडियो शेयर की जिसके साथ लिखा: नाचते हुए मंकी। इस वीडियो में दोनों साथ में डांस कर एन्जॉय करते दिखे.

इस वेकेशन पर करन और बिपाशा के साथ उनके खास दोस्त एजाज खान और उनकी पत्नी जन्नत खान भी मौजूद हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाली हैं. वही बिपाशा को आखिरी बार फिल्म ‘अलोन’ में पति करन सिंह ग्रोवर संग देखा गया था. वही करन सिंह ग्रोवर हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आए थे.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago