गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपने घर पर गणपति की स्थापना की थी। इसमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल थीं । शिल्पा शेट्टी ने हर साल की तरह इस बार भी डेढ़ दिन के गणपति बिठाये थे। शिल्पा ने मंगलवार को डेढ़ दिन पूरा होने के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को पूरे विधि -विधान से विदा किया।
विसर्जन के पहले सभी ने गणपति जी की आरती की और फिर इसके बाद एक ड्रम में ही गणपति को विसर्जित करने की व्यवस्था थी ।
विसर्जन के दौरान शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और बेटे विहान के साथ जमकर नाचीं। शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- इन्हें अलविदा कहना हमेशा बहुत मुश्किल होता है। हमारे गन्नु राजा जा रहे हैं और हम उन्हें इस वादे के साथ अलविदा कह रहे हैं कि गणपति बप्पा अगले साल जरुर आएंगे। मोरया! पुडचया वर्षी लवकर या।
शिल्पा के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं । शिल्पा ने इस मौके पर पिंक कलर का डिजाइनर सूट पहना। साथ ही उन्होंने नथ और हैवी ज्वैलरी कैरी की थी
गणेश चतुर्थी के दिन शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार पीले रंग के कपड़ो में नजर आया था। शिल्पा ने लिखा था, ‘मेरे गन्नू राजा लौट आए हैं। यह हमारा 10वां साल है। सारी परेशानियां हटाने और कामयाबी दिलाने वाले भगवान। जहां मैं धार्मिक हूं और सभी त्योहार मनाती हूं वहीं मैं अपनी धरती मां के प्रति भी उत्तरदायी हूं और हमने इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति के रिवाज को जारी रखा है। गणपति बप्पा मोरेया।’
शिल्पा पिछले 9 सालो से अपने घर गणपति जी बिठा रही है और ये उनका 10 वा साल है । शिल्पा पिछले कुछ सालों से ईको-फ्रेंडली मूर्ति की ही स्थापना करती हैं, ताकि विसर्जन से होने वाले जल प्रदूषण को रोकने का संदेश लोगों तक जा सके। शिल्पा अपने घर में ही बप्पा को एक छोटे से कृत्रिम तालाब में गणपति बप्पा को विसर्जित करती हैं।
2 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ गणपति का त्योहार 10 दिन तक चलेगा। इस दौरान सेलेब्स अपनी-अपनी मान्यता के अनुसार गणपति बप्पा का विसर्जन करते रहेंगे। आख़िरी विसर्जन अनंत चतुर्दशी पर होगा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…