बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक बार फिर से मां बन गई हैं। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इस बारे में फैन्स को बताया है। शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फ़रवरी को हुआ और उन्होंने 22 फ़रवरी को बेटी के आगमन की घोषणा करके सभी को चौंका दिया। आपको बता दे शिल्पा और राज के घर बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिये हुआ है। जैसे ही ये खबर फैन्स को पता चली लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।
शिल्पा के दूसरी बार माँ बनने से उनके फैंस काफी खुश है लकिन इसके साथ ही लोग यह जानना चाहते है की आखिर शिल्पा ने दूसरे बच्चे के लिए सरोगेसी का सहारा क्यों लिया। बेटी के जन्म के बाद शिल्पा ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। शिल्पा ने कहा ‘हम लोग पांच साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। मै हमेशा से एक बेटी के लिए तरसती थी जब मै 21 साल की थी तभी मैंने ‘समिशा’ नाम सोचा था।
शिल्पा ने आगे कहा “मैंने निकम्मा फिल्म साइन कर ली थी और हंगामा के लिए अपनी तारीखें फाइनल कर दी थीं। मुझे खबर मिली कि फरवरी में हम लोग फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं तब पूरे महीने लगाकर अपने काम के शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म कर लिया। मैनेजर और टीम की बदौलत सब कुछ बेहतर तरीके से हो पाया। फरवरी में लंबी छुट्टी लेने से पहले उन्होंने मुझे अपना ज्यादातर काम पूरा करने में मदद की।’
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के नाम का खुलासा किया। शिल्पा ने बेटी का नाम समीशा रखा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में शिल्पा बेटी का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। पोस्ट में शिल्पा ने लिखा- ‘ओम गणेशाय नम:, हमारी प्राथर्नाओं का जवाब मिल गया है। ये बताते हुए खुशी हो रही है कि नन्ही परी ने हमारे घर पर कदम रखा है। समीशा शेट्टी कुंद्रा। समीषा ने 15 फरवरी 2020 को जन्म लिया। घर में जूनियर SSK आ गई हैं।’
पोस्ट में शिल्पा ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया है। शिल्पा ने पोस्ट में लिखा- ‘सा संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब ‘टू हैव’ होता है और मिषा रशियन शब्द है। इसका अर्थ होता है कि ‘कोई जो भगवान की तरह हो।’ यानी कि हमारी देवी लक्ष्मी, जिसने हमारे परिवार को पूरा किया। हमारी बेटी को अपना प्यार और आशीर्वाद दें।’
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से 22 नवंबर 2009 को शादी की थी दोनों का एक बेटा विआन है जिसका जन्म साल 2012 में हुआ था । शादी के बाद से शिल्पा फिल्मों में कम नजर आईं। 13 साल के लम्बे गैप के बाद शिल्पा अब 2 फिल्मो में नजर आने वाली है शिल्पा की आने वाली फिल्म ‘निक्कमा’ और ‘हंगामा 2’ है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…