Entertainment News

शिल्पा शेट्टी से लेकर अनुष्का शर्मा तक इन एक्ट्रेस ने असल में मुंडवाए अपने बाल

बॉलवुड सेलेब्स अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है. कई सेलेब्स फिल्मो में अपने अभिनय को और भी जान देने के लिए अपनी कुछ चीजों की कुर्बानियां देते है. एक्ट्रेस के लिए उनके बाल बेहद कीमती होते है, लेकिन कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने फिल्मों और मन्नत के लिए अपने बालों की क़ुरबानी दी है. तो आइये आज हम जानेंगे किन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने बालों की कुर्बानी दी है.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty shave her hair as a ‘Mannat’

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में शिल्पा ने अपने अंडरकट हेयर कट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के इस नए हेयर स्टाइल ने काफी सुर्खिया बटोरी थी और फैंस उनके से उनके इस यूनिक स्टाइल की काफी तारीफ भी मिली. सूत्रों की माने तो, शिल्पा ने अपने पति राज कुंद्रा की वजह से यह नया हेयरस्टाइल करवाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा ने मन्नत मांगी थी कि अगर उनके पति को पोनोग्राफी मामले में जमानत मिल जाएगी, तो वे अपना सिर मुंडवाएंगी। ऐसे में पति राज कुंद्रा के जेल से बाहर आने के बाद शिल्पा ने अपनी ये मन्नत पूरी की.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra shave her hair for film

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के जीवन पर बनी फिल्म मैरी कॉम में एक सीन में दिखाया गया था कि कॉम्पीटिशन में भाग ना ले पाने के कारण मैरी कॉम खुद को गंजा कर लेती हैं। यह एक रियल इंसिडेंट था और मैरी कॉम की लाइफ में यह घटना हुई थी. वही फिल्म में इस सीन के साथ व कैरेक्टर के साथ इंसाफ करने के लिए प्रियंका ने सच में ऐसा किया था और अपने बाल मुंडवाए थे.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma shave her hair for film

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2016 में आयी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था. इस फिल्म के अंत में, अनुष्क शर्मा एक कैंसर रोगी की भूमिका में नज़र आई थी, अपने कैरेक्टर को रियल गांजा दिखाने के लिए अनुष्का ने अपने बाल काफी छोटे कटवाए थे.

तन्वी आजमी (Tanvi Azmi)

Tanvi Azmi shave her hair for film

एक्ट्रेस तन्वी आजमी ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है. तन्वी ने बॉलीवुड फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर सिंह की मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म में वो विधवा के रोल में थीं. इस किरदार में जान डालने के लिए हकीकत में तन्वी ने अपने बालों को मुंडवा लिया था।

शबाना आजमी (Shabana Azmi)

Shabana Azmi shave her hair for film

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी फिल्म के किरदार के लिए अपने बालों को मुंडवाया है. फिल्म वाटर के लिए शबाना आज़मी ने अपना सिर मुंडवाया था. यह फिल्म विधवा के जीवन पर आधारित थी। लेकिन फिल्म को लेकर कई तरह के विवादों के बाद शबाना आजमी ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था।

तनुजा (Tanuja)

Tanuja shave her hair for film

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा ने भी अपना सर मुंडवाने का कदम उठाया था. तनुजा ने एक मराठी फिल्म ‘पितृऋण’ की थी। इस फिल्म में अपनी भूमिका को रियल बनाने के लिए तनुजा में अपना सिर मुंडवाया था. इस किरदार से तनुजा को काफी तारीफ मिली थी.

अंतरा माली (Antara Mali)

Antara Mali shave her hair for film

एक्ट्रेस अंतरा माली का फिल्मी सफर ज्यादा खास नहीं रहा, अपने करियर में अंतरा ने कुछ गिनी चुनी फिल्में ही की थीं. जिसमे से उनकी एक फिल्म के लिए अंतरा ने पाने बालो को मुंडवाया था. अंतरा ने सिक्किम के मोंक पर आधारित फिल्म की थी ‘एंड वंस अगेन’। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना सिर असल में मुंडवाया था।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 सप्ताह ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 महीना ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 महीना ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 महीना ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 महीना ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 महीना ago