31 अगस्त 2022 को देश भर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई लोगों ने अपने घरों में बप्पा की स्थापना की है वही बॉलीवुड सितारे भी इस मामले में पीछे नहीं है. बॉलीवुड सेलेब्स का गणपति से बेहद खास नाता है ऐसे में ये सेलेब्स धूमधाम से अपने घर में गणपति का स्वागत कर रहे है तो आइये आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर जानते है कौन कौन से बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घर गणपति का स्वागत किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल धूम धाम से गणपति बप्पा का स्वागत करती है. शिल्पा हर साल मुंबई के लालबाग से गणपति बप्पा की ईको फ्रेंडली मूर्ति अपने घर लेकर आती हैं। इस साल भी शिल्पा यही से शिल्पा के घर मूर्ति आयी शिल्पा के पर में चोट लगने के कारण उनके पति राज कुंद्रा अकेले ही मूर्ति लेने पहुंचे थे. वही शिल्पा ने सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर की है जिसमे वो अपने पति और बच्चों के साथ नज़र आयी. वीडियो शेयर कर शिल्पा ने लिखा: वो वापस आ गए, गणपति बप्पा मोरया। साल का मेरा सबसे पसंददीदा समय.
बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य बप्पा में गहरी आस्था रखते है हर साल वो अपने घर बप्पा का धूमधाम से स्वागत करते है. इस साल भी उन्होंने पानी पत्नी और बेटी के साथ बप्पा को अपने घर में स्थापित किया है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा: वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:। निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भी इस लिस्ट में शामिल है. ईशा कोप्पिकर ने भी अपने घर बप्पा का स्वागत किया है. इसकी वीडियो ईशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वो अपनी बेटी के साथ धूमधाम से बप्पा को अपने घर लेकर गयी. वीडियो शेयर कर ईशा ने लिखा: साल का सबसे खुशनुमा दिन, मैंने मेरे घर पर बप्पा का स्वागत किया. गणपति बप्पा मोरया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी अपने घर पर गणपति की स्थापना की है. सोनाली ने गणेश चतुर्थी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. वही ये तस्वीरें शेयर कर सोनाली ने लिखा: बप्पा, मोदक।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर में गणपति का स्वागत हर साल धूमधाम से किया जाता है. वही इस साल उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने बप्पा का स्वागत किया है. जिसकी वीडियो ऑनलाइन सामने आयी है.
बॉलीवुड के पॉपुलर डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं. रेमो अपने घर पर ही गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं और फिर उन्हें विसर्जित करते हैं. इस साल भी रेमो ने अपने घर धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया है.
.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…