बॉलीवुड ऐक्ट्रिस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है. शिल्पा फैन्स के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजे शेयर करती रहती है. वही शिल्पा की बेटी समीशा अब एक साल की हो गयी है जिसकी जानकारी शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर की.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए आज का दिन बहुत खास है. उनकी बेटी समीशा शेट्टी एक साल की हो गई है. सोशल मीडिया पर शिल्पा ने बेटी के बर्थडे पर एक खास वीडियो शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को काफी पसन्द कर रहे हैं.
शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें समीशा की एक वीडियो के साथ कई सारी फोटोज हैं, जिनमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं. इस वीडियो के शुरू मे शिल्पा समीशा से पूछती है कि वो किसकी बेटी है तो समीशा जवाब देती है मम्मा. उसके बाद समीशा का यह जवाब शिल्पा को काफी खुश कर देता है.
इस वीडियो की शेयर करते हुए शिल्पा ने अपनी फीलिंग्स जाहिर कर लिखा: शिल्पा ने लिखा- ‘मम्मा, तुम्हारे मुंह से ये शब्द सुनना, जैसा कि आज तुम 1 साल की हो गई मेरे लिए ये सबसे बड़ा गिफ्ट है. तुम्हारे पहले दांत से लेकर पहले शब्द तक, तुम्हारी पहली स्माइल से पहले चलने तक, हर चीज स्पेशल है.’ हैप्पी फर्स्ट बर्थडे हमारी एंजेल, हमारी जिंदगी में पिछले एक साल में हर दिन प्यार, खुशियां और उजाला आया है. हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें सारी खुशियां मिलें.’
फैन्स शिल्पा की इस वीडियो को काफी पसन्द कर रहे हैं और समीशा को जन्मदिन की खूब बधाईयाँ दे रहे हैं. बता दें कि समीशा शिल्पा की दूसरी बेटी है इससे पहले शिल्पा का बेटा है,जिसका नाम है वियान राज कुंद्रा है. शिल्पा की बेटी सेरोगेसी के जरिए पैदा हुई हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…