Entertainment News

शिल्पा शेट्टी के पति ने एक्स वाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा, बहन के पति संग था अफेयर

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के पावर और परफेक्ट कपल्स में से एक हैं. राज कुंद्रा ने शिल्पा से दूसरी शादी की है. राज पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन जब उनकी शिल्पा से मुलाकात हुई दोनों एक दूसरे के करीब आये और राज को शिल्पा से प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शिल्पा और राज की शादी के बाद कविता ने उनकी और राज की शादी टूटने की वजह शिल्पा शेट्टी को बताया था. हाल ही में शिल्पा पर लगाए कविता का आरोप खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद राज कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में अपने पास्ट और एक्स वाइफ को लेकर बड़े खुलासे किए हैं.

Raj Kundra made a big disclosure about ex-wife

राज ने बताया कि शिल्पा ने राज को इस बारे में बात करने से मना किया था, लेकिन राज ने फिर भी सबके सामने अपनी बात रखी है. अपने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए राज ने बताया कि मेरे लिए मेरा परिवार ही सब कुछ और कविता मेरे परिवार में सभी से लड़ती थी. मैं अपनी मां, पापा, बहन और बहन के पति के साथ रहता था. मेरी बहन और उसका पति भारत से यूके में सेटल हुए थे. राज ने बताया की उनकी एक्स वाइफ उनकी बहन के पति के क्लोज आ गयी थी दोनों साथ टाइम स्पेंड करते थे स्पेशयली जब मैं बिजनेस ट्रिप की वजह से बाहर रहता था.वही राज ने बताया कि मेरे परिवार के कई लोग और यहां तक कि मेरे ड्राइवर भी कहते थे कि हमें इन दोनों के बीच कुछ गड़बड़ लग रही है लेकिन मुझे कभी इन बातों पर विश्वास ही नहीं हुआ.

आगे राज ने बताया कि कुछ समय बात मेरी बहन और उसका पति इंडिया वापस चले गए क्योंकि यह रहके कुछ ठीक नहीं हो रहा था. फिर कुछ समय बाद राज ने बताया कि मुझे मेरी एक्स वाइफ की प्रेगनेंसी के बारे में पता लगा जिससे मैं काफी खुश था. हमारी एक बेटी हुई फिर घर आने के बाद मैंने नोटिस किया कि वह ज्यादा से ज्यादा समय बाथरूम में स्पेंड करती थी. जहां पहले वह 20-30 मिनट में बाथरूम से आ जाती थी वहीं अब वह घंटे या उससे भी ज्यादा समय के बाद आती थी. मुझे लगा कि शायद ये उनकी हाल ही में हुई डिलीवरी की वजह से हो रहा होगा लेकिन उसके पास दूसरा फ़ोन था जिससे वो बाथरूम में छुप कर मेरी बहन के पति से बात किया करती थी. जब मुझे इस बात का पता लगा तब मैं पूरी तरह टूट गया था और तब मैं बस ये सोचकर रोया कि मैंने ऐसा क्या किया है, जो मैं ये डिजर्व करता हूं? इसके बाद राज ने अपनी प्रेग्नेंट बहन को ये सब बताया जिसके बाद वो भी काफी टूट गयी थी.

‘She had an affair with my sister’s husband’: Raj Kundra on ex-wife Kavita

राज ने आगे बताया कि ‘बहन ने कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, लेकिन मैंने उसे समझाया कि ऐसा बिहेव करो जैसे कुछ हुआ ही नहीं है और मेरी एक्स वाइफ अपने घर जाने की प्लानिंग कर रही है. मैं भारत गया और अपनी बहन और उसके बच्चों को लेकर आ गया और एक्स वाइफ को उसके घर छोड़कर आ गया उस रिवाज के बहाने जिसमें बेबी होने के बाद लड़की अपने मायके जाती है. वो आखिरी बार था जब मैंने उसे और अपनी बेटी को छोड़ा था. मेरे लिए सबसे मुश्किल था अपनी 40 दिन की बेबी को बाय बोलना.’

राज ने बताया फिर जब वो वापस लौट आये तो उसके बाद राज ने कविता और अपनी बहन के पति को मैसेज भेजा कि अब सब खत्म हो गया है और दोनों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी. मैंने फिर अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन ब्रिटिश कानून ने मुझे सिर्फ उससे मिलने की और हफ्ते में एक दिन घर लाने की इजाजत दी. वह अपनी मां के साथ ही रहती थी. 9 महीने तक अलग रहने के बाद फिर मैंने तलाक की अर्जी डाली. शुरू में उसकी डिमांड ज्यादा नहीं थी क्योंकि उसे पता था उसकी गलती है, लेकिन मैंने उसे एक घर खरीद कर दिया जिसमें वह मेरी बेटी के साथ रह सके.’ इसके बाद राज ने तो अपनी पत्नी संग सभी रिश्ते खत्म कर लिए थे लेकिन उनकी बहन ने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया जिसके बाद वो वापस भारत आयी और सब कुछ ठीक करने की कोशिश की.

राज ने बताया कि जब शिल्पा और मेरी दोस्ती हुई और ये बात मेरी एक्स वाइफ कविता को पता लगी तो उसने अपनी डिमांड को बढ़ा दिया. कविता ने पैसों के लिए झूठी स्टोरी बनाई की शिल्पा की वजह से हमारी शादी टूटी थी. उसने शिल्पा के बारे में झूठ बोला जिससे मैं काफी दुखी हुआ क्योंकि उसकी वजह से शिल्पा को लेकर बातें बन रही हैं.’

Shilpa Shetty is upset after Raj Kundra spoke about ex-wife

राज ने बताया कि शिल्पा इस चीज़ से दुखी है क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि ये सारी बाते बाहर आये लेकिन सच का सभी के सामने आना ज़रूरी था. आपको बता दे कि राज और कविता ने 2003 में शादी की और 2006 में उनका डिवोर्स हो गया था जिसके बाद राज ने 2009 में शिल्पा से शादी की और अब उनके दो बच्चे हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

3 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

2 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago