बॉलीवुड हो या टेलीविज़न फैन्स अपने पसंदीदा सेलेब्स के बारे में सभी चीज़े जानना पसंद करते है. वही कई टीवी एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन अक्सर उनकी शादी की खबरे चर्चा में रहती है. फैन्स भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की शादी के शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी एक बार फिर से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने पिछले साल मार्च महीने में अपने बॉयफ्रेंड कुणाल वर्मा संग कोर्ट मैरिज की थी लेकिन अब जल्द ही दोनों हिंदू रीति- रिवाज से शादी करेंगे। पूजा और कुणाल के लिए उनकी यह शादी बेहद खास होने वाली है क्योंकि इसमें उनका बेटा कृशिव भी मौजूद होगा।
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या असल ज़िंदगी में दुल्हन बनने वाली हैं. खबरों की माने तो दवा किया गया है कि श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में नेवी बेस्ड लड़के के साथ सात फेरे लेने वाली है.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप होने के कई सालो बाद विक्की जैन को डेट कने लगी थी. विक्की जैन की वजह से ही अंकिता ने प्यार में दोबारा विश्वास करना सीखा था. अंकिता और विक्की की जोड़ी उनके फैन्स को काफी पसंद है दोनों साथ में अक्सर क्यूट फोटोज शेयर कटे रहते है. वही खबरों की माने तो अंकिता लोखंडे जल्द ही विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधन में वाली हैं.
‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखती है. लेकिन कुछ समय पहले खुलासा हुआ था की वो किसी शख्स को डेट कर रही है. एरिका ने खुलासा किया था कि वो जिसे डेट कर रही है वो इस इंडस्ट्री से नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार एरिका बिजनेसमैन राहुल को पिछले 4 साल से डेट कर रही हैं.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान काफी लम्बे समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. फैंस को हिना और रॉकी की जोड़ी बेहद पसंद है और फैन्स दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालाँकि हिना खान का कहना है कि जब तक वो अपने करियर में और अच्छे से सेटल नहीं हो जाती वो शादी नहीं करेंगी.
टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय भी इस लिस्ट में शामिल है. पिछले साल खुलासा हुआ था की मोनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही है जिसका नाम सूरज नांबियार है. वही अब खबर है कि मोनी जल्द ही अगले साल जनवरी के महीने में बॉयफ्रेंड सूरज संग सात फेरे लेने वाली है.
गोपी बहू का किरदार निभा कर घर में फेमस हुई देवोलीना भट्टाचार्जी भी जल्द शादी कर सकती है. बिग बॉस के घर में देवोलिना ने कई बार अपने बॉयफ्रेंड का ज़िक्र किया था हालाँकि कभी उन्होंने उनके नाम या किसी चीज़ का खुलासा नहीं किया था. वही अब खबर है कि जल्द देवोलिना अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर सकती है.
बिग्ग बॉस 14 में नज़र आयी पवित्रा पुनिया की इस सीजन में एक्टर एजाज खान से मुलाकात हुई थी जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. हाल ही में एजाज ने अपने पिता से पवित्रा की मुलाकात करवाई है जिसके बाद उनके फैन्स कयास लगाने लगे की दोनों जल्द ही शादी कर सकते है.
टीवी के पॉपुलर शो उतरन फेम श्रीजिता डे काफी लम्बे समय से माइकल ब्लोहम को डेट कर रही हैं। वही यह जोड़ी इस साल शादी भी करने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते दोनों ने अभी अपनी शादी टाल दी है.
सांयतनी घोष भी इस लिस्ट में शामिल है सायंतनी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी से इसी साल शादी करने वाली थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते उन्हें फ़िलहाल के लिए अपनी शादी टालनी पड़ी है हालाँकि जैसे ही हालात ठीक हो जायेंगे सांयतनी शादी कर लेंगी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…