टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं. वही इसी बीच अब हाल ही में खबर आई है कि श्रद्धा इंटरनेट पर फ्रॉड का शिकार हुई हैं. इस बात की जानकारी श्रद्धा ने खुद फैंस को दी थी. वही श्रद्धा आर्या से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जो ठगी का शिकार हो चुके है तो आइये आज जानते है इस लिस्ट में कौन से सेलेब्स शामिल है.
टीवी शो कुंडली भाग्य से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में ठगी का शिकार हुई है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. श्रद्धा के साथ एक इंटीरियर डिजाइनर ने ठगी की है. हाल ही में श्रद्धा ने मुंबई के अंधेरी में नया घर खरीदा है. इस घर को डिजाइन करने के लिए उन्होंने एक इंटीरियर डिजाइनर हायर किया था, लेकिन अब यही डिजाइनर श्रद्धा के पैसे और सामान लेकर फरार हो गया है. वही श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने उसे 95 प्रतिशत फीस दे दी थी.
टीवी के पॉपुलर एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी ठगी का शिकार जो चुके है. साल 2015 में करण को एक मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि उनकी 4.31 करोड़ की लॉटरी लगी है। वही इस लॉटरी को पाने के लिए उन्हें 5.6 लाख की प्रोसेसिंग फीस जमा करने को कहा गया था. ठगी के झांसे में आ गए कर करण ने प्रोसेसिंग फीस जमा करा दी थी, फीस जमा करने के बाद तो पता चला उनके साथ ठगी हो चुकी है।
टीवी शो अनुपमा ने नज़र आ रहे एक्टर पारस कलनावत भी इस लिस्ट में शामिल है. पारस कलनावत ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके है. दरअसल पिछले साल पारस ने फ्लिपकार्ट से ‘नथिंग ईयर (1)’ ईयर फोन 6,000 रुपये में ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हे खाली बॉक्स डिलीवर हुआ था. पारस ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी बात की जानकारी दी थी. हालांकि इसके बाद फ्लिपकार्ट ने पारस से माफ़ी मांगी थी.
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल पिछले सा शबाना ने ऑनलाइन शराब ऑर्डर की और उन्हें डिलीवरी से पहले ही पूरी पेमेंट की। लेकिन शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें उनका ऑर्डर उन्हें नहीं मिला था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन भी इस लिस्ट में शामिल है. रिमी सेन के साथ इसी साल 4.14 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। रिमी सेन को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन रौनक जतिन व्यास नाम के शख्स ने अपने बिजनेस में निवेश के लिए भारी रिटर्न का लालच दिया जिसमे एक्ट्रेस फंस गयी और उन्होंने कुल 4.14 करोड़ रुपये निवेश किए हालांकि, जब रिमी सेन ने उनसे पैसे मांगे तो आरोपी ने फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया और फरार हो गया. रिमी सेन ने मुंबई में एफआईआर भी दर्ज कराई है.
मशहूर एक्टर टीकू तसलानिया भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2013 में टीकू तसलानिया को एक शख्स ने कम प्राइस में नई कार देने का वादा किया था। इसके लिए टीकू ने उस शख्स को 6 लाख रुपए एडवांस दे दिए थे लेकिन वो शख्स पैसे लेकर फरार हो गया था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…