Entertainment News

श्रद्धा आर्या से शबाना आजमी तक ये सेलेब्स हुए ठगी का शिकार

टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं. वही इसी बीच अब हाल ही में खबर आई है कि श्रद्धा इंटरनेट पर फ्रॉड का शिकार हुई हैं. इस बात की जानकारी श्रद्धा ने खुद फैंस को दी थी. वही श्रद्धा आर्या से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जो ठगी का शिकार हो चुके है तो आइये आज जानते है इस लिस्ट में कौन से सेलेब्स शामिल है.

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

Shraddha Arya became victim of fraud

टीवी शो कुंडली भाग्य से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में ठगी का शिकार हुई है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. श्रद्धा के साथ एक इंटीरियर डिजाइनर ने ठगी की है. हाल ही में श्रद्धा ने मुंबई के अंधेरी में नया घर खरीदा है. इस घर को डिजाइन करने के लिए उन्होंने एक इंटीरियर डिजाइनर हायर किया था, लेकिन अब यही डिजाइनर श्रद्धा के पैसे और सामान लेकर फरार हो गया है. वही श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने उसे 95 प्रतिशत फीस दे दी थी.

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)

Karan Singh Grover became victim of fraud

टीवी के पॉपुलर एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी ठगी का शिकार जो चुके है. साल 2015 में करण को एक मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि उनकी 4.31 करोड़ की लॉटरी लगी है। वही इस लॉटरी को पाने के लिए उन्हें 5.6 लाख की प्रोसेसिंग फीस जमा करने को कहा गया था. ठगी के झांसे में आ गए कर करण ने प्रोसेसिंग फीस जमा करा दी थी, फीस जमा करने के बाद तो पता चला उनके साथ ठगी हो चुकी है।

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

Paras Kalnawat became victim of fraud

टीवी शो अनुपमा ने नज़र आ रहे एक्टर पारस कलनावत भी इस लिस्ट में शामिल है. पारस कलनावत ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके है. दरअसल पिछले साल पारस ने फ्लिपकार्ट से ‘नथिंग ईयर (1)’ ईयर फोन 6,000 रुपये में ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हे खाली बॉक्स डिलीवर हुआ था. पारस ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी बात की जानकारी दी थी. हालांकि इसके बाद फ्लिपकार्ट ने पारस से माफ़ी मांगी थी.

शबाना आजमी (Shabana Azmi)

Shabana Azmi became victim of fraud

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल पिछले सा शबाना ने ऑनलाइन शराब ऑर्डर की और उन्हें डिलीवरी से पहले ही पूरी पेमेंट की। लेकिन शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें उनका ऑर्डर उन्हें नहीं मिला था.

रिमी सेन (Rimi Sen)

Rimi Sen became victim of fraud

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन भी इस लिस्ट में शामिल है. रिमी सेन के साथ इसी साल 4.14 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। रिमी सेन को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन रौनक जतिन व्यास नाम के शख्स ने अपने बिजनेस में निवेश के लिए भारी रिटर्न का लालच दिया जिसमे एक्ट्रेस फंस गयी और उन्होंने कुल 4.14 करोड़ रुपये निवेश किए हालांकि, जब रिमी सेन ने उनसे पैसे मांगे तो आरोपी ने फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया और फरार हो गया. रिमी सेन ने मुंबई में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

टीकू तलसानिया (Tiku Talsania)

Tiku Talsania became victim of fraud

मशहूर एक्टर टीकू तसलानिया भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2013 में टीकू तसलानिया को एक शख्स ने कम प्राइस में नई कार देने का वादा किया था। इसके लिए टीकू ने उस शख्स को 6 लाख रुपए एडवांस दे दिए थे लेकिन वो शख्स पैसे लेकर फरार हो गया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago