बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल आज यानी 12 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रेया ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए है उनकी आवाज़ के लाखों दीवाने ही तो आइये उनके जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुडी बाते जानते है.
गायिका श्रेया घोषाल का जन्म साल 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. श्रेया घोषाल का पालन पोषण राजस्थान के छोटे से कस्बे रावतभाटा में हुआ था. श्रेया के पिता का नाम विश्वजीत घोषाल है, जो की भारत के परमाणु ऊर्जा निगम में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. श्रेया की माँ का नाम शर्मिष्ठा घोषाल है और वो एक ग्रहणी हैं। वही श्रेया का एक भाई भी है जिसका नाम सौम्यदीप घोषाल है.
श्रेया घोषाल ने अपनी आठंवी तक की पढ़ाई कोटा के पास रावतभाटा के एटॉमिक सेंट्रल स्कूल से की थी. इसके बाद उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया, और आगे की पढाई श्रेया ने मुंबई से की. श्रेया ने साइंस की पढाई के लिए एटॉमिक एनर्जी जूनियर कॉलेज ज्वाइन किया था, लेकिन इसे बीच में छोड़ श्रेया ने SIES कॉलेज में एडमिशन लिया और आर्ट्स में पढ़ाई शुरू की.
श्रेया घोषाल को गायिकी का हुनर अपनी माँ से मिला है, उनकी माँ बहुत अच्छी गायिका है. श्रेया ने चार साल की उम्र से अपनी माँ से गाने की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. श्रेया की माँ उनकी पहली गुरु थी. इसके बाद श्रेया की माँ ने 6 साल की उम्र में इनकी क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग शुरू करा दी थी. श्रेया ने छोटी सी उम्र में टीवी शो सा रे गा मा पा जीता था, उस समय शो को सिंगर सोनू निगम और कल्याण जी जज कर रहे थे. शो जितने के बाद श्रेया ने पद्मश्री से सम्मानित स्वर्गीय कल्याण जी भाई एवं स्वर्गीय मुक्ता भिदेजी से 18 महीनों तक ट्रेनिंग ली थी.
श्रेया ने सबसे पहले साल 1998 में एक बंगाली एल्बम की रिकॉर्डिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में श्रेया ने साल 2000 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास से कदम रखा था. देवदास में हिट गाना गाने के बाद श्रेया बॉलीवुड की टॉप मोस्ट सिंगर्स में एक बन गयी थी. इस फिल्म में श्रेया ने कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण जैसे गायकों के साथ, “सिलसिला ये चाहत का”, “बैरी पिया”, “चालक चालक”, “मोरे पिया” और “डोला रे डोला” जैसे पांच गाने गाए. वही इस फिल्म में गाने के लिए श्रेया को फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर डेब्यू के अवार्ड से नवाजा गया और साथ ही संगीत की नयी प्रतिभा के लिए आर.डी बर्मन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
श्रेया ने अपने बॉलीवुड करियर में कई फिल्मों में अपनी गायकी से लोगों को दीवाना बनाया है. श्रेया ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए है. श्रेया हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, मराठी, तेलगु, तमिल, बंगाली और पंजाबी फिल्मों में भी प्ले बैक सिंगिंग कर चुकी है. गायिकी के सिवा श्रेया छोटे पर्दे पर कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ को जज कर चुकी हैं, जिनमे इंडियन आइडल, अमूल वॉइस स्टार ऑफ़ इंडिया छोटे उस्ताद शामिल हैं।
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल ने 5 फ़रवरी साल 2015 को एक प्राइवेट सेरेमनी में बंगाली तरीके से अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी रचाई थी. वही शादी के 6 साल बाद साल 2021 में श्रेया ने अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटे को जन्म दिया था. श्रेया और शिलादित्य ने अपने बेटे को देवयान मुखोपाध्याय नाम दिया है.
श्रेया ने 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किये है
श्रेया साल 2002, 2004, 2008, 2009 में नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है
श्रेया को आर दी बर्मन अवार्ड फॉर न्यू म्यूजिक टैलेंट से भी नवाज़ा गया है
अमेरिका के एक देश ‘ओहियो ’ के गवर्नर ‘टेड’ ने श्रेया के सम्मान में साल 2010 में 26 जून को ‘श्रेया घोषाल डे’ मनाने की घोषणा की थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…