श्रीदेवी – बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर ने भले ही बॉलीवुड में अपना कदम नहीं रखा हो पर वो अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। ख़ुशी को अक्सर उनकी बहन जहान्वी के साथ इवेंट्स और पार्टियों में देखा जाता है और उनके बॉलीवुड में डेब्यू के कयास भी लगाए जा रहे है।
हाल ही में जाह्नवी और खुशी नेहा धूपिया के सेलिब्रिटी टॉक शो ‘BFF’s विद वॉग पर पहुंची यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। इसी शो पर ख़ुशी ने इसी बात का खुलासा किया की वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।
खुशी ने कहा- ‘मैं जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करूंगी। पहली फिल्म मैं करण जौहर के साथ ही करना चाहती हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि मेरी फिल्म के हीरो का चुनाव मेरे पिता ही करेंगे। क्योंकि वो मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं।’
नेहा के शो पर खुशी ने पिता के साथ अपने रिश्तों लेकर बात की। खुशी बताती हैं- मैं घर में सबसे छोटी हूं इसलिए पापा मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। मेरे लिए घर में कर्फ्यू जैसा माहौल होता है। मैं कहां हूं? किसके साथ हूं? और कब तक बाहर रहने वाली हूं? इन सब की जानकारी मेरे पिता को होनी चाहिए। एक बार मैं अपने एक दोस्त के साथ थी तो पापा ने मेरे दोस्त को मैसेज कर हम दोनों की फोटो मांग ली।
तब नेहा ने पूछा, ‘क्या तुम्हारा परिवार इस बात से खुश है कि तुम डेटिंग कर रही हो या तुमने उन्हें इस बारे में बताया नहीं है?’ खुशी ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे पिता को एक लायक ब्वॉयफ्रेंड से कोई परेशानी नहीं होगी। अगर मैं एक अच्छे इंसान के साथ हूं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है। यही वजह है कि वो मेरी फिल्म का हीरो खुद ही तलाश करेंगे।
ख़ुशी की बड़ी बहन जहान्वी ने फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुवात की और उनकी आने वाली फिल्म है करण जोहर की तख़्त , रणभूमि और गुंजन सक्सेना की बायोपिक अब देखना यह होगा की करण जोहर ख़ुशी को लांच करने के लिए कौन सी स्क्रिप्ट लाते है और इससे भी दिलचस्प बात यह होगी की आखिर बोनी कपूर ख़ुशी के अपोजिट हीरो किसी चुनते है ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…