सलमान खान की बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बनी है. श्वेता ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को एक दम हैरान कर दिया है.
श्वेता ने अपने वेट लॉस के साथ साथ पूरा लुक चेंज किया है. श्वेता साल 2016 में 82 किलो की थी और अब वह 42 किलो की हो चुकी है. उन्होंने अपना 40 किलो वजन घटाया है और अब बेहद स्लिम फिट हो गयी है. इसके साथ ही श्वेता ने नया हेयरडो लिया है. श्वेता ने अपने मेकओवर का वीडियो भी शेयर किया है. श्वेता ने पिक्सी कट लिया है और उसपर उन्होंने प्लेटिनम हेयर कलर कराया है. श्वेता ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था. श्वेता की वेट लॉस जर्नी वाकई में सभी के लिए इंस्पायरिंग है. श्वेता का ये नया लुक उनके फैंस और दोस्तों को पसंद आ रहा है.
वही अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि: ‘अगर मेरी हाइट को देखें तो उस हिसाब से यह सही है। सच कहूं, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं। मैं तब भी खुश थी जब मैं 82 किलो की थी। मैं अब भी खुश हूं लेकिन हां, अपने नए अवतार को मैं इंजॉय कर रही हूं।’ इसके साथ ही हेयर कट को लेकर श्वेता ने बताया कि अर्जुन रामपाल के नए लुक से इंस्पायर होकर उन्होंने ये हेयर ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जिसके बाद वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन से बेहद खुश है.
सलमान खान की प्यारी मुंहबोली बहन श्वेता वी-टाउन से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. श्वेता प्रोफेशनली एक जर्नलिस्ट हैं और बुटीक भी चलाती हैं.
आपको बता दे श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट कभी शादीशुदा थे. इस कपल ने शादी के 1 साल बाद तलाक ले लिया था. पुलकित आजकल कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं. वहीं श्वेता खुद को सिंगल बताती है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…