टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में श्वेता तिवारी फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल पहुंची थीं. इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता ने मंच पर एक डिस्कशन कार्यक्रम में मजाक करते-करते विवादित बयान दिया. श्वेता ने कहा: ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है.’ श्वेता का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वही अब श्वेता की इस बात पर बवाल मचना शुरू हो गया है. वही इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब श्वेता किसी विवाद में घिरी है इससे पहले भी श्वेता तिवारी कई विवादों में घिर चुकी है आइये जानते है.
श्वेता तिवारी ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. वही शादी के 9 साल बाद साल 2007 में श्वेता ने कोर्ट में तलाक फाइल कर दिया था. वही श्वेता ने अपने पति राजा पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था. श्वेता और राजा की एक बेटी पलक तिवारी है जो अपनी माँ श्वेता के साथ रहती है.
श्वेता तिवारी बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आई थीं. इस सीजन में भोजपुरी के स्टार मनोज तिवारी भी नज़र आये थे. शो में श्वेता और मनोज के बीच नजदीकियां देखी गयी थी वही मीडिया में इनके अफेयर की भी खबरें चर्चा में थीं. इसके साथ ही कहा जाता है कि श्वेता की वजह से ही मनोज की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था.
राजा तिवारी से शादी टूटने के बाद श्वेता ने 13 जुलाई, 2013 को मुंबई में अभिनव कोहली संग धूम धाम से दूसरी शादी रचाई थी. श्वेता की दूसरी बार शादी करने पर लोगों ने उनपर बहुत सवाल उठाए थे. श्वेता और अभिनव का एक बेटा रेयांश कोहली है.
श्वेता की दूसरी शादी भी ज्यादा नहीं चल सकी शादी के कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गयी और श्वेता ने अपने दूसरे पति पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और तलाक की अर्जी दाखिल की. वही अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं. इसके साथ ही अभिनव ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर की थी जिसमें श्वेता तिवारी उन्हें घर में घुसने से मना करती नज़र आयी थी. श्वेता की बेटी पलक ने भी अभिनव पर मारपीट के आरोप लगाए थे. वही श्वेता अब अभिनव से अलग रहती है और अभिनव श्वेता का बेटा श्वेता के साथ रहता है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…