दो दशकों से टेलीविजन की दुनिया पर राज कर रही श्वेता तिवारी जल्द ही एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं।श्वेता अपने करियर में पहली बार ऑनस्क्रीन किसिंग सीन और इंटिमेट सीन करती नजर आएंगी।
कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी काफी लम्बे समय से इंडस्ट्री से दूर है लेकिन अब वो जल्द ही वेब सिरीज ‘हम तुम एंड देम’ में दिखाई देने वाली है जिसमे श्वेता के अपोजिट अक्षय ओबेरॉय नजर आएंगे। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है जिसके कुछ बोल्ड सीन्स वायरल हुए है जिनको लेकर श्वेता काफी चर्चा में है।
एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी ने वेब सिरीज के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अपने इंटरव्यू में श्वेता ने खुलासा किया कि वो लव मेकिंग सीन्स के लिए काफी डर गई थीं. इन सीन्स के लिए उनको काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। श्वेता ने कहा “जब प्रोमो लाइव हुआ तो मैं थोड़ी डर गई थी। मैंने मेकर्स को बुलाया और पूछा ये क्या है. मुझे ट्रेलर पसंद नहीं आया। “मुझे नहीं समझ आ रहा था कि ये ट्रेलर मैं अपनी मां, परिवार और अपने दोस्तों को कैसे दिखाउंगी।
श्वेता ने आगे बताया की इन बोल्ड सीन्स पर उनकी बेटी पालक का क्या रिएक्शन था। श्वेता ने कहा मैंने अपनी बेटी को ये ट्रेलर भेजा और उसे ईमानदारी से इस ट्रेलर पर राय देने के लिए कहा और सच कहूं तो पालक ने जो कहा उसपर मुझे यकीन नहीं हुआ। पलक के लिए ये सब काफी सरप्राइज भरा था। पलक ने ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि मां ये ट्रेलर तो वाकई बेहद शानदार है। जिसके बाद मैंने ये ट्रेलर अपनी मां, परिवार और दोस्तों के साथ भी शेयर किया और उनको भी ये ट्रेलर काफी पसंद आया. साथ ही मैंने सीरीज के मेकर्स को कॉल कर उन पर चिल्लाने के लिए मांफी भी मांगी
श्वेता ने आगे कहा ये समय एक्टर्स के लिए काफी रोमाचंक समय है. जिसमें किरदारों के लिए कई सारी वैरायटी हैं।
आपको बता दें कि श्वेता इस समय टीवी शो “मेरे डैड की दुल्हन” का भी हिस्सा हैं. जिसमें वह गुनीत का किरदार निभा रही हैं. कई तरह के रोल निभाने के सवाल पर श्वेता ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं कई तरह के रोल कर सकती हूं. वेब सिरीज “हम तुम और देम में मैं आज के दौर की लड़की का किरदार निभा रही हूं जो काफी जटिल है जबकि मेरे डैड की दुल्हन में एक स्ट्रीट स्मार्ट खुशमिज़ाज़ लड़की गुनित का किरदार निभा रही हु।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…