टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने बच्चो संग छुटियाँ मना रही है. श्वेता महाबलेश्वर में हैं और अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं.
श्वेता महाबलेश्वर में बच्चो संग खूब मस्ती कर रही है साथ ही वह के जंगल में फन अडवेंचर भी कर रही है। श्वेता ने इसी ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. जंगल में अडवेंचर करते हुए भी श्वेता ने कई तस्वीरें शेयर की. जिनमे वो अपने बेटे को कंधे पर लादे दिखी. इन तस्वीरों में श्वेता कैजुअल लुक में नजर आई. तस्वीर शेयर कर श्वेता ने लिखा: ‘हाइकिंग इन जंगल।’ इसके साथ उन्होंने #nanhayatri, #mahabaleshwar हैशटैग्स दिया.
हाल ही में कुछ समय से श्वेता अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक को लेकर खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई थी. साथ ही श्वेता की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब छाई थी. श्वेता के नए लुक को फैंस ने काफी पसंद किया और श्वेता की काफी तारीफ भी की. वही श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी अपने खूबसूरत लुक और फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है.
इन दिनों श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच विवाद चल रहा है. अभिनव कोहली ने उच्च न्यायालय में अपने बेटे रेयांश के कस्टडी के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि श्वेता तिवारी उन्हें अपने बच्चे से मिलने नहीं देती.
श्वेता तिवारी एकता कपूर के टेलीविजन शो कसौटी जिंदगी की से पॉपुलर हुई थी. श्वेता को जाने क्या बात है, सीता और गीता, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कई शो में देखा गया था. श्वेता तिवारी को आखिरी बार शो मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…