रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली बॉय से अपना धमाकेदार डेब्यू करने वाले एमसी शेर उर्फ सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों काफी चर्चा में आ गए है। पहली ही फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर सिद्धांत को अब कई बड़े डायरेक्टर्स द्वारा एप्रोच किया जा रहा है। जल्द ही सिद्धांत बंटी और बब्ली 2 में नज़र आने वाले हैं, इसके अलावा वे दीपिका पादुकोण और अनन्य पांडेय के ऑपोजिट भी एक रोमांटिक फिल्म में भी दिखेंगे।
सिद्धांत ने पिछले कुछ समय में तेजी से बॉलीवुड में ग्रो किया है और उन्होंने हाल ही में अपने बीते दौर को याद किया है। सिद्धांत ने साल 2012 मे सीए की पढ़ाई नहीं करने और एक्टिंग में आने का फैसला लिया था। बता दें कि उन्होंने साल 2012 में बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस टाइटल जीता था और उन्होंने इसी इवेंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में शायराना अंदाज में लिखा था – ‘सर पे फूलों का गुलदस्तां और दोस्तों के बीच खुद को स्टार समझता मैं. पागल लड़का…’
सिद्धांत ने इसके अलावा अपनी विनिंग मोमेंट का एक फोटो भी शेयर किया हे जिसमे वो जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रहे है। सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुवात वेबसीरीज इनसाइड एज के साथ की थी। सिद्धांत के करियर की सबसे अच्छी बात हे की उनके पहले दोनों प्रोजेक्ट्स ‘गली बॉय’ और ‘इनसाइड ऐज’ ऑस्कर और एमीज जैसे प्रेस्टिजस अवॉर्ड के लिए चुने गए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत के पास शकुन बत्रा का एक प्रोजेक्ट है. इस रिलेशनशिप ड्रामा में वो दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इसके अलावा सिद्धांत कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे. इस बिग बजट का फिल्म का जॉनर हॉरर-कॉमेडी है। ये अगले साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के अलावा उनके पास धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म दोस्ताना 2 भी है. इसमें कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को पहले ही कास्ट कर लिया गया है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…