Entertainment News

सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर राजीव कपूर तक इन सेलेब्स का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से राज ने 49 की उम्र में अपनी अंतिम सांसे लीं. किसी को भी यह यकीन नहीं हो रहा कि इतनी कम उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. बता दें कि राज कौशल को करीब 4 बजकर 30 मिनट पर हार्ट अटैक आया था और अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। राज के इस तरह अचानक चले जाने से मंदिरा बेदी पूरी तरह से टूट गईं है. ऐसा पहली बार नहीं है राज कौशल से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स दिल के दौरे की वजह से आकस्मिक इस दुनिया से अलविदा कह चुके है.तो आइये जानते है की इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

Sidharth Shukla died in young age due to heart attack

टीवी के पॉपुलर एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री शॉक में है. उनके फैंस और चाहने वाले लगातार अपना दुख जता रहे हैं.

राजीव कपूर (Rajiv Kapoor)

Rajiv Kapoor died in young age due to heart attack

बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर को राम तेरी गंगा मैली, आसमान, मेरे साथी जैसी कई फिल्मों में देखा गया है. राजीव का साल 2021 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से  58 साल की उम्र में निधन हो गया था. जब राजीव कपूर को दिल का दौरा पड़ा जब वो रणधीर कपूर के घर पर थे, जिसके बाद रणधीर कपूर उन्हें तुरंत ही अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

सरोज खान (Saroj Khan)

Saroj Khan died due to heart attack

भारत की पहली महिला कोरियॉग्रफर सरोज खान की साल 2020 में 3 जुलाई को अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से 72 साल की उम्र में मृत्यु हो गयी थी. माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा, श्रीदेवी सहित कई कलाकारों को डांस करवाने वाली फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था. वही जल्द ही सरोज खान के ऊपर बायोपिक बनने जा रही हैं जिसका एलान सरोज खान की पहली डेथ एनिवर्सरी पर टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने किया.

संजीव कुमार (Sanjeev Kumar)

Sanjeev Kumar died due to heart attack

परिचय, मौसम, आंधी जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले मशहूर एक्टर संजीव कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. लेकिन साल 1985 में संजीव कुमार को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद 48 की कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. वही कहा जाता है कि संजीव कुमार के परिवार में अधिकतर पुरुषों का निधन युवावस्था में ही हो गया था। इस वजह से संजीव कुमार को भी अक्सर हार्ट अटैक का डर सताता रहता था.

इंदर कुमार (Inder Kumar)

Inder Kumar died due to heart attack

सलमान खान के साथ कही प्यार न हो जाए और वांटेड जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता इंदर कुमार कम उम्र में ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए। 4 जुलाई 2017 को जब इंदर कुमार सो रहे थे तो उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से 43 की उम्र में उनका निधन हो गया था।

रीमा लागू (Reema Lagoo)

Reema Lagoo died due to heart attack

हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में मां की भूमिका निभाने वाली जानी-मानी दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू 18 मई 2017 को अचानक दुनिया छोड़ गई थीं। 18 मई की देर रात रीमा लागू को दिल का दौरा पड़ा था। वह पूरी तरह से ठीक थीं, और अपने सीरियल की शूटिंग से लौटी थीं। उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

ओम पुरी (Om Puri)

Om Puri died due to heart attack

 कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन कर चुके ओमपुरी भी इस लिस्ट में शामिल है. दिग्गज अभिनेता ओम पूरी ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। साल 2017 में 6 जनवरी को ओम पूरी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद ओम अपने घर में फर्श पर मृत अवस्था में मिले थे.

देवानंद (Dev Anand)

Dev Anand died due to heart attack

देवानंद अपने समय के सबसे मशहूर कलाकारों में शामिल हैं। अपने जमाने में उनका चार्म पूरी दुनिया पर चला है लेकिन 3 दिसंबर साल 2011 को लंदन के वाशिंगटन मेफेयर होटल में देवानंद का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया था. देवानंद का 88 साल की उम्र में निधन हुआ था देवानंद अपने मेडिकल चेकअप के लिए लंदन गए थे लेकिन ये यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन गयी.

किशोर कुमार (Kishore Kumar)

Kishore Kumar died due to heart attack

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और गायक किशोर कुमार ने बरसों तक बॉलीवुड के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर भी राज किया है. लेकिन 13 अक्टूबर 1987 में ये महान कलाकार इस दुनिया को छोड़कर चला गया। 13 अक्टूबर की शाम 4:45 मिनट पर किशोर कुमार को दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उनका निधन हो गया। 58 साल की उम्र में इस महान कलाकार ने अंतिम सांस ली।


 

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago