बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन हो गया है। सिंगर ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. केके के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गयी है कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अपनी जादूई आवाज़ से सबको मदहोश करने वाले केके के अचानक निधन से उन्हें परिवार समेत पूरी इंडस्ट्री और फैंस सतब्ध है. अपने परिवार के लिए केके जाने से पहले करोडो की संपत्ति छोड़ गए है तो आइये आज जानते है केके की कुल नेटवर्थ कितनी थी.
केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नत था, लेकिन वह स्टेज नेम ‘केके’ से फेमस है. केके का जन्म दिल्ली के मलयाली परिवार में हुआ था. केके ने दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल की पढाई और दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. केके को बचपन से ही गाने का शौक था. रिपोर्ट के अनुसार केके करीब 11 साल की उम्र से ऐड जिंगल्स कर रहे थे उन्होंने कुल 3500 जिंगल्स किये है.
रिपोर्ट के अनुसार केके का कुल नेटवर्थ 8 मिलियन डाॅलर यानी करीब 62.06 करोड़ रुपए थी. वह राॅयल्टी और स्टेज शो से काफी कमाई करते थे. केके फिल्मों में गाने के सिवा लाइव कॉन्सर्ट भी करते थे जिसके लिए वो 10 से 15 लाख फीस चार्ज करते थे। वहीं एक गाने के लिए केके 5 से 6 लाख रुपये फीस लिया करते थे। केके हिंदी के सिवा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए हैं।
वही केके वैसे तो बेहद सिम्पल लाइफ जीते थे लेकिन उन्हें गाड़ियों का शौक था उनके पास मर्सिडीज बेंज A क्लास, JEEP Cherokee और Audi RS 5 भी थी, जिसे उन्होंने इसी साल खरीदा था. केके ने साल 1991 में अपनी बचपन की दोस्त ज्योति से शादी रचाई थी. केके और ज्योति की मुलाकात 6 क्लास में हुई थी. तभी से दोनों अब तक साथ थे. शादी के कपल बेटे नकुल और बेटी तमारा के माता पिता बने थे.
फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने केके को बॉलीवुड में गाने का पहला मौका दिया था उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘माचिस‘ के ‘छोड़ आए हम‘ गाने से डेब्यू किया था हालांकि उन्हें साल 2000 में आयी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम‘ के गाने ‘तड़प तड़प‘ से बड़ा ब्रेक मिला था. केके ने बॉलीवुड को पल, तड़प-तड़प के, सच कह रहा है दीवाना, आवारापन बंजारापन, आशाएं,तु ही मेरी शब है, क्या मुझे प्यार है, लबों को, जरा सा, खुदा जानें, दिल इबादत,है जूनून, जिंदगी दो पल की, मै क्या हूँ, हां तू है, अभी-अभी, हाँ तुझे सोचता हूँ, इंडियावाले , तो जो मिला जैसे कई हिट गाने दिए है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…