Entertainment News

53 वर्ष की उम्र में दुनिया छोड़ गए केके, जाने से पहले छोड़ गए करोड़ो की संपत्ति

बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन हो गया है। सिंगर ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. केके के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गयी है कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अपनी जादूई आवाज़ से सबको मदहोश करने वाले केके के अचानक निधन से उन्हें परिवार समेत पूरी इंडस्ट्री और फैंस सतब्ध है. अपने परिवार के लिए केके जाने से पहले करोडो की संपत्ति छोड़ गए है तो आइये आज जानते है केके की कुल नेटवर्थ कितनी थी.

केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नत था, लेकिन वह स्टेज नेम ‘केके’ से फेमस है. केके का जन्म दिल्ली के मलयाली परिवार में हुआ था. केके ने दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल की पढाई और दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. केके को बचपन से ही गाने का शौक था. रिपोर्ट के अनुसार केके करीब 11 साल की उम्र से ऐड जिंगल्स कर रहे थे उन्होंने कुल 3500 जिंगल्स किये है.

Singer kk’s total net worth, car collection

रिपोर्ट के अनुसार केके का कुल नेटवर्थ 8 मिलियन डाॅलर यानी करीब 62.06 करोड़ रुपए थी. वह राॅयल्टी और स्टेज शो से काफी कमाई करते थे. केके फिल्मों में गाने के सिवा लाइव कॉन्सर्ट भी करते थे जिसके लिए वो 10 से 15 लाख फीस चार्ज करते थे। वहीं एक गाने के लिए केके 5 से 6 लाख रुपये फीस लिया करते थे।  केके हिंदी के सिवा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए हैं।

वही केके वैसे तो बेहद सिम्पल लाइफ जीते थे लेकिन उन्हें गाड़ियों का शौक था उनके पास मर्सिडीज बेंज A क्लास, JEEP Cherokee और Audi RS 5 भी थी, जिसे उन्होंने इसी साल खरीदा था. केके ने साल 1991 में अपनी बचपन की दोस्त ज्योति से शादी रचाई थी. केके और ज्योति की मुलाकात 6 क्लास में हुई थी. तभी से दोनों अब तक साथ थे. शादी के कपल बेटे नकुल और बेटी तमारा के माता पिता बने थे. 

फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने केके को बॉलीवुड में गाने का पहला मौका दिया था उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘माचिस‘ के ‘छोड़ आए हम‘ गाने से डेब्यू किया था हालांकि उन्हें साल 2000 में आयी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम‘ के गाने ‘तड़प तड़प‘ से बड़ा ब्रेक मिला था. केके ने बॉलीवुड को पल, तड़प-तड़प के, सच कह रहा है दीवाना, आवारापन बंजारापन, आशाएं,तु ही मेरी शब है, क्या मुझे प्यार है, लबों को, जरा सा, खुदा जानें, दिल इबादत,है जूनून, जिंदगी दो पल की, मै क्या हूँ,  हां तू है, अभी-अभी, हाँ तुझे सोचता हूँ, इंडियावाले , तो जो मिला जैसे कई हिट गाने दिए है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago