Singer Palak Muchhal all set to tie knot with Mithoon, See Pre Wedding Festivities pictures
मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी बॉलीवुड की पॉपुलर प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. पलक जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करने वाली है. वो आज यानी 6 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पलक म्यूजिक कंपोजर मिथुन के साथ सात फेरे लेने वाली है. सिंगर का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. जिसकी कुछ वीडियो तस्वीरें सामने आयी है.
‘चाहूं मैं या ना’ और ‘मेरी आशिकी…’ जैसे तमाम हिट गानों से अपनी पहचान बनाने वाली सिंगर पलक मुच्छल कंपोजर मिथुन से शादी करने वाली है. हाल ही में सिंगर की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई है. जिसकी तस्वीरें सामने आयी है. 4 नवंबर से पलक और मिथुन की प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू हुई है. सेलिब्रेशन की शुरुआत हल्दी से हुई. जिसकी तस्वीरें पलक के भाई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
हल्दी सेरेमनी के दौरान पलक येलो रंग की लहंगे में नज़र आयी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग की येलो फ्लावर जूलरी से अपने लुक को पूरा किया था. उनके प्री वेडिंग फंक्शन में परिवार के और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. वही पलक की हल्दी सेरेमनी में क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी शामिल हुईं।
हल्दी के बाद पलक की मेहंदी सेरेमनी हुई. मेहंदी सेरेमनी में पलक ने ब्लू कलर का लहंगा पहना था और इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर जूलरी कैरी की थी. वही पलक की मेहंदी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी शामिल हुए थे इतना ही नहीं उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवाई थी.
पलक मुछाल और मिथुन की शादी आज होने वाली है. वही इस वेडिंग सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के सिवा बी-टाउन के भी सेलेब्स शामिल होंगे। शादी के बाद पलक और मिथुन बॉलीवुड के दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करने वाले है। खबरों के अनुसार ये पार्टी मुंबई में होगी और इसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो सकती हैं। वही आपको बतादें कई कपल अरेंज मैरिज कर रहा है.
वैसे तो पलक मुच्छल और मिथुन की जोड़ी बतौर सिंगर-कम्पोजर काफी पुरानी है। दोनों ने साथ में इंडस्ट्री को कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं। कपल ने साल 2013 में आयी फिल्म ‘आशिकी 2’ में पहली बार साथ काम किया था। इस फिल्म में पलक ने ‘चाहूं मैं या ना’ और ‘मेरी आशिकी’ गाने गाए थे और इन्हे मिथुन ने कम्पोज किया था। दोनों एक-दूसरे को करीब 9 साल से जानते हैं.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…