साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को अपने सपनो का राजकुमार मिल गया है। अजय देवगन के साथ सिंघम में नजर आ चुकी काजल अग्रवाल अपना सिंगल स्टेटस ख़त्म करने वाली हैं और बिजनेसमैन गौतम किचलू संग जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही है ।बता दें कि गौतम किचलू, पेशे से टेक और इंटीरियर डिजाइनर हैं जो एक ईकॉमर्स वेंचर डिस्कर्न लिविंग चलते है ।
काजल ने आज अपनी शादी की आधिकारिक घोसना हुए इंस्टाग्राम पर लिखा पर ” मुझे आप लोगो को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की 30 अक्टूबर 2020 को मैं मुंबई में गौतम किचलू के साथ शादी करने जा रही हूं। इस बेहद निजी और छोटे से समारोह में सिर्फ हमारे परिवार के लोग ही शामिल होंगे।’
‘इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी खुशियों को थोड़ा कम कर दिया, लेकिन हम अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ शुरू करने के लिए रोमांचित हैं और जानते हैं कि आप सब भी हमारे लिए बहुत उत्साहित होंगे।’
‘बीते सालों के दौरान आपने जितना भी प्यार मुझ पर बरसाया है, उसके लिए मैं आपकी शुक्रगुजार हूं। इस अविश्वसनीय नई यात्रा पर हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं। मैं दर्शकों का मनोरंजन करना आगे भी जारी रखूंगी, लेकिन एक नए उद्देश्य और अर्थों के साथ। आपके कभी ना खत्म होने वाले समर्थन के लिए आपका धन्यवाद।’
बिजनेसमैन गौतम कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल से पढ़े हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे की पढ़ाई टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से की थी। डिस्कर्न लिविंग की स्थापना से पहले, उन्होंने फैबफर्निश के साथ वाईस प्रिसेंडेंट के रूप में और लाइफस्टाइल ब्रांड – द एलीफेंट कंपनी के सीईओ के रूप में काम किया।
गौतम एक इंटीरियर डिजाइनयर हैं और होम डेकोर कंपनी को संभालते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह अरेंज्ड-लव मैरिज है। काजल और गौतम की इंगेजमेंट काफी पहले हो गयी थीं और अब 30 अक्टूबर दोनों की शादी मुंबई में धूमधाम से होगी। यह लॉकडाउन के बाद पहली बड़ी सिलेब्रिटी वेडिंग होने जा रही है। बताया जा रहा है कि शादी 2 दिनों तक चलेगी और इसमें परिवार के लोगों के अलावा केवल खास दोस्तों को इन्वाइट किया जाएगा।
काजल ने 2004 की फ़िल्म ‘क्यों हो गया ना’ से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय स्टारर फ़िल्म में उन्होंने ऐश्वर्या की बहन का किरदार निभाया था। सके बाद काजल ने साउथ का रुख कर लिया और तमिल, तेलुगू भाषा की कई फिल्मो में काम किया।
काजल ने साल 2004 में फिल्म अजय देवगन के अपोजिट ‘सिंघम’ से बॉलिवुड में वापसी की। इसके बाद उन्होंने ‘स्पेशल 26’, ‘दो लफ्जों की कहानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।। अब संजय गुप्ता की ‘मुंबई सागा’ में काजल फीमेल लीड रोल में नज़र आएंगी।
काजल की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ है। इसमें वह कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं हो सकी। अब देखना यह है कि मेकर्स इस फिल्म को कब रिलीज करने का प्लान करते हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…