Entertainment News

स्नेहा उलाल से भूमिका चावला तक ये एक्ट्रेस कुछ हिट फिल्में करने के बाद पर्दे से हुई गायब

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलेब्स अपना नाम बनाने आते है. कई सेलेब्स अपना नाम बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत करते है वही कई सेलेब्स ऐसे है जो रातों रात या कुछ फिल्में कर के पॉपुलर हो गए. वही ऐसे सेलेब्स में से कई सेलेब्स ऐसे है जो जल्दी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद बड़े पर्दे से गायब हो गए. तो आइये जानते है ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है जो कुछ ही फिल्में कर के फेमस हो गयी लेकिन एक दो फिल्मों के बाद से ही पर्दे से गायब है.

स्नेहा उलाल (Sneha Ullal)

Sneha Ullal is disappeared from the screen after doing a few hits

बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस की स्नेहा उलाल को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिला पाया। लकी के सिवा स्नेहा सोहेल खान की फिल्म ‘आर्यन’ में मुख्य किरदार में नजर आईं थी. लेकिन इसके बाद से वो बड़े पर्दे से गायब है.

ग्रेसी सिंह (Gracy Singh)

Gracy Singh is disappeared from the screen after doing a few hits

बॉलीवुड में ग्रेसी सिंह ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान और मुन्ना भाई एम बी बी एस में मुख्य किरदार निभाया था. वही इन दोनों फिल्मों में ग्रेसी को काफी पसंद भी किया गया था. लेकिन, इन दोनों फिल्मों के ग्रेसी ने एक दो फिल्मों में काम किया और असफलता हासिल हुई. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी.

सोनल चौहान (Sonal Chauhan)

Sonal Chauhan is disappeared from the screen after doing a few hits

इमरान हाश्मी के साथ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म जन्नत से अपना डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सोनल चौहान भी इस लिस्ट में शामिल है. पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बाद भी सोनल को बॉलीवुड में जगह नहीं मिल पायी और अब वो बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आती है.

भूमिका चावला (Bhumika Chawla)

Bhumika Chawla is disappeared from the screen after doing a few hits

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला को इस फिल्म से रातों रात सफलता हासिल हुई थी. लेकिन भूमिका फिर भी बॉलीवुड में जगह नहीं बना पायी. तेरे नाम के सिवा भूमिका को अभिषेक बच्चन से साथ फिल्म रन में देखा गया था. उसके बाद से भूमिका बॉलीवुड से दूर है.

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal)

Anu Aggarwal is disappeared from the screen after doing a few hits

एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने 21 साल की उम्र में राहुल रॉय के साथ फिल्म आशिकी से डेब्यू कर खूब लाइमलाइट हासिल की थी। लेकिन इस फिल्म के कुछ समय बाद ही अनु एक हादसे का शिकार हो गयी थी. जिसके बाद वो इंडस्ट्री में गुमनाम हो गयी.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago