बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया 29 सितम्बर को चार साल की हुई है. सोहा ने इस मौके पर बेहद खास तरह से बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनाया खेमू के जन्मदिन पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने यूनिकॉर्न लैंड पार्टी दी थी.
सोहा कुणाल ने अपनी बेटी का चौथा जन्मदिन बेहद खास थीम के साथ मनाया है. अपनी बर्थडे की यूनिकॉर्न लैंड पार्टी में इनाया ने प्रिंसेस लुक लिया था. अपनी बर्थडे पार्टी में इनाया पिंक कलर की फ्रॉक पहने बेहद क्यूट लग रही थी. सोहा ने इंस्टा स्टोरी पर बर्थडे डेकोरेशन की तस्वीरें शेयर की थी जिसमे दीवारों पर अलग अलग कलर के बैलून से डेकोरेशन की गई है. इस फोटो को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा- बर्थडे ईव. इस पार्टी में नेहा धूपिया अपनी बेटी महर को लेकर भी पहुंची थीं. वही नेहा ने करीना कपूर के साथ एक बेहद शानदार तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी.
इनाया को जन्मदिन के खास मौके पर मामी करीना कपूर ने खास अंदाज़ में विश किया. करीना ने इनाया की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और इसके साथ लिखा, “हमारी नन्ही राजकुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… इनाया! हमेशा सितारों तक पहुंचों ब्यूटीफुल गर्ल.” कई बॉलीवुड सेलेब्स करीना की इस पोस्ट पर कमेंट कर इनाया को जन्मदिन की बधाई दे रहे है.
इनाया की जन्मदिन पार्टी से तैमूर और इब्राहिम अली खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तैमूर अपने बड़े भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करते नज़र आये वही दोनों ने इस तस्वीर में अपना एक जैसा टैटू दिखाते नज़र आये.
वही सोहा ने बर्थडे के अगले दिन की वीडियो शेयर की जिसमे बेड पर खूब सारे गिफ्ट्स नज़र आये. इस वीडियो में इनाया खेमू अपने चारों ओर बिखरे अपने सभी उपहारों के साथ बिस्तर पर बैठी नजर आयी. जिसमे खिलौने और गुड़िया से लेकर साइकिल तक काफी गिफ्ट्स नज़र आये.
सोहा अली खान और इनाया हाल ही में मुंबई वापस लौटी हैं. पिछले दिनों वो अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ गुरुग्राम के पटौदी पैलेस में वक्त गुजार रही थीं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…