बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान ने एक दूसरे से तलाक ले लिया है. बीते शुक्रवार को सीमा और सोहेल ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. कोर्ट के बाहर दोनों को अलग अलग स्पॉट किया गया था हालांकि अभी तक कपल की ओर से तलाक पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी गई है. वही खान परिवार में दूसरा तलाक होने की खबर ने फैंस को काफी झटका दिया है. सोहेल और सीमा ने साल 1998 में शादी की थी. सोहेल की पत्नी सीमा खान वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन संपत्ति के मामले में वह सोहेल को टक्कर देती हैं. तो आइये आज जानते है सीमा खान और सोहेल खान की कुल नेटवर्थ कितनी है.
बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान शुरू से ही फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी वही उन्होंने अपने इस सपने को सोहेल खान से शादी के बाद पूरा भी किया। सीमा खान आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. सीमा का अपना एक फैशन लेबल भी हैं. वही सीमा अपनी दोस्त सुजैन खान और महीप कपूर के साथ मिलकर फैशन स्टोर चलाती हैं और उनके फैशन स्टोर का नाम बांद्रा 190 है.
इसके सिवा सीमा ‘कलिस्टा’ नाम के एक ब्यूटी स्पा और सैलून की मालकिन भी हैं. सीमा अपने फैशनेबल डिजाइनों के लिए बिजनेस में काफी मशहूर हैं. रिपोर्ट के अनुसार सीमा की कुल नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर बताई जाती है। वह बॉलीवुड की सबसे अमीर पत्नियों में से एक हैं. सीमा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में भी देखा गया था जो काफी वायरल भी हुआ था।
वही एक्टर सोहेल इस समय फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन वह भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सोहेल खान 109 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. एक्टर निर्देशक और निर्माता होने के सिवा सोहेल एक बिजनेस मैन भी है. सोहेल का फिटनेस इक्वेंटमेंट बिजनेस है, जिसका नाम ‘बिइंग फिट जिम इक्विपमेंट’ है.
सोहेल खान और सीमा खान ने साल 1988 में घर वालो के खिलाफ जाकर मस्जिद में निकाह और आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. वही शादी के बाद सीमा ने साल 2000 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे निर्वान को जन्म दिया। वही साल 2011 में आईवीएफ सरोगेसी के जरिए दूसरे बच्चे के रूप में कपल फिर से बेटे योहान के माता पिता बने. लेकिन 24 साल के बाद अब ये रिश्ता खत्म हो रहा है और दोनों की राहें अलग हो रही है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…