Sugandha Mishra celebrates husband Sanket Bhosale’s birthday
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिजॉर्ट में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई थी. शादी के कुछ दिनों बाद संकेत भोसले ने 9 मई को पत्नी सुगंधा के साथ शादी के बाद पहली बार अपना जन्मदिन मनाया.
9 मई को संकेत भोसले ने अपना बर्थडे मनाया. वही सुगंधा ने इस खास मौके पर पति संग बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सुगंधा ने शादी से पहले के फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कर संकेत को बर्थडे विश करते हुए लिखा: ‘हैपी बर्थडे संकेत, मुझे कभी पता नहीं था कि सोलमेट का क्या मतलब होता है जब तक कि मैं तुमसे नहीं मिली… तुमने कभी मुझे चौंकाना नहीं छोड़ा… तुम जैसे हो और तुमने जो किया है उसके लिए शुक्रिया… तुम मेरे साथी और दोस्त हो… हैपी बर्थडे हबी.
वही संकेत के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई वीडियो तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. सुगंधा ने एक एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है जिसमे संकेत केक काटते नज़र आये. संकेत के बर्थडे केक पर सुगंधा के साथ संकेत की फोटो लगी है. केक काटने के बाद संकेत पहले सुगंधा को केक खिलाते नज़र आए.
संकेत ने भी अपने सोशल मीडिया पर सुगंधा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में वो एक दूसरे को केक खिलाते नज़र आए. वही इस पोस्ट को शेयर कर संकेत ने लिखा: यह बर्थडे काफी स्पेशल रहा क्योंकि भगवान ने मुझे बेहद खास तौफा दिया है. फैंस और फ्रेंड्स कमेंट कर संकेत को जन्मदिन की ढेरो बधाइयाँ देते दिखे.
हाल ही में कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले संग सात फेरे लिए है. वही सुगंधा पर आरोप है कि उनकी शादी के वक़्त कोरोना के नियमो को तोडा गया है. सुगंधा पर आरोप है कि उनकी शादी में पाबंदी से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी. इसके सिवा रिजॉर्ट के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…