भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी की सुबह 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। रविवार को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली। लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वही रविवार की शाम उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. लता मंगेशकर ने अपने करियर में 30 हज़ार से अधिक गाने गए है वही उनके गाने आज भी लोगो के दिलों में बसे हुए है. वही कई लोग ऐसे है जिन्होंने लता जी की तरह गाना गाने की कोशिश की है और लोगों के बीच पहचान भी बनाई है. सुगंधा मिश्रा से रानू मंडल तक आइये जानते है कौन कौन इस लिस्ट में शामिल है.
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा पॉपुलर महिला कॉमेडियन की लिस्ट में शुमार है. उनकी कॉमेडी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं. सुगंधा मिश्रा मिमिक्री के लिए भी पहचानी जाती है लेकिन वो लता मंगेशकर की मिमिक्री बेहद अच्छी तरह करती है. वही सुगंधा लता जी की आवाज़ में गाना भी गाते दिखती है कई बार सुगंधा के हाव-भाव और बोलने और गाने के अंदाज़ से धोखा हो जाए कि कहीं ये सच मुच लता जी ही तो नहीं है.
पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाकर अपना गुजर-बसर करने वाली रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई थी. रानू मंडल को लता मंगेशकर के गाने ‘एक प्यार का नगमा…’ से पहचान मिली थीं। इस गाने के बाद उनके पास कई ऑफर्स आए, जिसमे उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी कहानी…’ में सिंगर ने फीमेल वर्जन में उनकी आवाज में रिकॉर्ड किया गया था।
रानू मंडल के बाद एक दो साल की बच्ची के गाने का वीडियो वायरल हो हुआ था , इस वीडियो में बच्ची ने लता का गाना ‘लग जा गले’ गाया था. इस गाने को बच्ची में जिस मासूमियत और लय के साथ गाया था की लोग उसके फैन हो गए हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी थी.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…