सुष्मिता सेन इन दिनों खुद से 10 साल बड़े आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को डेट कर रही है. ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया और कहा वे दोनों अभी सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ललित ने सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ बताया है. सुष्मिता सेन से पहले ललित मोदी ने अपनी माँ की दोस्त मीनल से 17 अक्टूबर, 1991 को शादी रचाई थी. तो आइये आज जानते है सुष्मिता और ललित के परिवार के बारे में.
सुष्मिता सेन देश की पहली मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस है. सुष्मिता बंगाली परिवार से हैं. उनके परिवार में माता पिता, भाई भाभी और दो गोद ली हुई बेटियों के साथ एक भतीजी है. सुष्मिता के पिता सुबीर सेन पूर्व इंडियन एयर फोर्स विंग कमांडर रह चुके है. सुष्मिता की माँ शुभ्रा सेन ज्वेलरी डिजाइनर हैं. उनका दुबई में रिनी ज्वेलरी नाम का एक ज्वेलरी स्टोर है.
सुष्मिता सेन के एक छोटे भाई है जिनका नाम राजीव सेन है. राजीव एक मॉडल और एक्टर हैं. सुष्मिता के भाई की पत्नी टीवी की जानी मानी अभिनेत्री है. राजीव ने साल 2019 में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा से शादी रचाई थी. चारू और राजीव की एक बेटी है जिसका नाम जियाना सेन है इन दिनों चारु और राजीव के रिश्ते में दरार आयी हुई है खबरें है कि कपल जल्द ही तलाक लेने वाला है.
सुष्मिता सेन सिंगल मदर है उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन वो दो बच्चों की माँ है. सुष्मिता ने रिनी और अलीशा नाम की दो बच्चियों को गोद लिया था. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों को बहुत प्यार करती हैं और उनको सभी खुशी देने की कोशिश करती है. सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी भी अब अभिनय इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में उन्होंने ‘सुट्टाबाजी’ नाम की शॉर्ट फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. सुष्मिता की दूसरी बेटी अलीशा अभी पढाई कर रही है.
ललित मोदी खुद से 10 साल बड़ी अपनी माँ की दोस्त मीनल से प्यार कर बैठे थे. जिसके कारण उनके परिवार में काफी बवाल हुआ था. लेकिन उन्होंने परिवार को जैसे तैसे मना कर 17 अक्टूबर, 1991 को मीनल से शादी रचाई थी. मीनल अब इस दुनिया में नहीं है दरअसल साल 2018 में मीनल की कैंसर से मौत हो गई. इस शादी से बाद ललित की दो बच्चे आलिया मोदी और रुचिर मोदी है.
ललित मोदी की एक बेटी आलिया मोदी है जिसकी इसी साल मई में शादी हुई है. आलिया एक बिजनेस वुमन हैं. आलिया लंदन बेस्ड इंटीरियर डिजाइन और डिजाइन कंसलटेंसी कंपनी की फाउंडर हैं. वही लुक्स में आलिया किसी हीरोइन से कम नहीं है.
वही ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी है. रुचिर अपने पिता ललित मोदी के साथ लंदन में रहते हैं. वह अभी तक सिंगल हैं. रुचिर मोदी मुंबई के ‘अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे’ के स्टूडेंट रह चुके है. छोटी सी उम्र में अलवर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद हासिल कर चुके थे हालांकि अब वो इस पद पर नहीं है. रुचिर मोदी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, मोदी एंटरप्राइजेज, केके मोदी ग्रुप और मोदी केयर के निदेशक हैं। रुचिर मोदी मोदी वेंचर्स के संस्थापक और सीईओ भी हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…