बॉलीवुड हो या टेलीविज़न सेलेब्स के रिश्ते बनते और टूटते रहते है ऐसा ही साल 2021 में भी कई रिश्ते है जो टूटे है. तो आइये आज हम जानते है साल 2021 में किन किन सेलेब्स का ब्रेकअप या तलाक हुआ है.
टीवी स्टार वाहबिज दोराबजी और विवियन डीसेना का तलाक हो गया है। हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी करके वाहबिज दोराबजी और विवियन डीसेना ने इस बात का ऐसान किया है. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और फिर 2013 में उन्होंने शादी कर फैंस को चौका दिया था। लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद हो गए और शादी के तीन साल बाद विवियन और वाहबिज ने अलग होने का फैसला किया। उन्होंने 2016 में अलग रहना शुरू किया और 2017 में तलाक के लिए अर्जी दी। इसके बाद 4 साल तक तलाक का केस चला और अब विवियन और वाहबिज आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं।
बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सुष्मिता सेन और रोहमन का रिश्ता साल 2021 में टूट चुका है. साल 2018 से डेट कर रहे इस कपल ने अपनी राहें अलग कर ली है. सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अब रोहमन शॉल के साथ रिलेशन में नहीं है और दोनों अलग हो चुके हैं।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के लिए भी ये साल बुरा रहा. इस साल आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी शादी के करीब 16 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए. कुछ महीनों पहले आमिर और किरण राव ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था की पति पत्नी के तौर प दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे है लेकिन माता पिता के रूप में दोनों एक साथ अपने बेटे की परवरिश करेंगे.
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के भी ये साल खबर साबित हुआ. सामंथा और नागा चैतन्य साउथ इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर कपल है हालाँकि इस साल यह कपल भी एक दूसरे से अलग हो गया. शादी के चार साल बाद समांथा और नागा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. हाल ही में इस कपल ने एक दूसरे से तलाक लिया है.
साल 2021 करण मेहरा और निशा रावल के लिए भी ख़राब रहा. साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे करण मेहरा और निशा रावल साल 2021 में अलग हो गए. निशा ने करन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने करन को अरेस्ट कर लिया था. निशा ने जून के महीने में करन पर घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद ये कपल एक दूसरे से अलग हो गया.
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने 8 साल शादी में रहने के बाद इस साल अलग होने का फैसला किया. दोनों ने 2012 में शादी की थी और उनका एक बेटा जोरावर है.
सिंगर हनी सिंह ने भी इस साल अगस्त में पत्नी शालिनी तलवार के साथ रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. शालिनी ने रैपर हनी सिंह पर घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद गायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी करके कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोप से बहुत दुखी हैं.
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने भी साल 2021 में अपने पति साहिल सहगल के साथ अलग होने का फैसला किया. शादी के 5 साल बाद इसी साल दोनों ने तलाक ले लिया. कीर्ति और साहिल ने 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…