कहते हैं प्यार में कुछ नहीं देखा जाता है ना धर्म देखा जाता है ना जात देखी जाती है। देखा जाता है तो सिर्फ एक दूसरे का दिल। और ऐसे ही अनोखे प्यार की जोड़ी है बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति समाजवादी पार्टी नेता फहाद अहमद की। स्वरा और फहाद ने 2 साल की लव स्टोरी के बाद 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब यह पूरी रीति-रिवाजों से शादी कर रहे हैं। इनकी शादी के फंक्शन 12 मार्च से शुरू हो चुके हैं और यह 16 मार्च तक चलेंगे। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि इनकी शादी में अभी तक क्या-क्या हुआ है और क्या-क्या होने वाला है।
स्वरा और फहाद की हुई हल्दी की रस्म(Swara and Fahad’s haldi ceremony)
स्वरा के लिए इस बार की होली और भी खास है क्योंकि उनके ऊपर होली के रंग के साथ साथ हल्दी का रंग चढ़ा है। आपको बता दें स्वरा और फहाद ने होली के खेलने साथ-साथ अपनी हल्दी सेरेमनी भी की।इस दौरान दोनों बेहद खुश लग रहे हैं। स्वरा के दोस्तों के साथ उनके परिवार के लोग भी हल्दी में खुशी से झूमते नजर आए।
स्वरा भास्कर और फहाद की मेंहदी (swara and fahad’s mehndi ceremony)
हल्दी के अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी मेहंदी की झलक भी फैंस को दिखाई है, जिसमें उनके हाथों पर लगी मेहंदी देखने को मिली है. इस दौरान वह खाने का लुत्फ उठाते और डांस करती हुई भी नजर आई हैं। स्वरा ने फहाद के नाम की मेंहदी अपने हाथों में लगवाई। फहाद अहमद ने भी स्वरा के नाम की मेंहदी अपने हाथों में लगवाई
स्वरा भास्कर का संगीत(swara Bhaskar sangeet ceremony)
हल्दी और मेहंदी के अलावा संगीत सेरमनी की तस्वीरें भी स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं, जिसमें वह हरे रंग का लहंगा पहने दिखाई दीं. लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
स्वरा का रिसेप्शन(swara wedding)
हल्दी और मेहंदी के साथ शुरू हो चुके है।15 मार्च को एक कव्वाली समारोह किया जाएगा, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। और 16 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन होगा।एक्ट्रेस ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को ही शादी के लिए इनवाइट किया है। स्वरा ने यह सुनिश्चित किया कि शादी के इनवीटेशन कार्ड में कोई भी डेट मेंशन न हो ताकि शादी से जुड़ी कोई भी जानकारियां लीक न हों। कहा जा रहा है कि सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, फराज अंसारी और इंडस्ट्री से जुड़े कुछ करीबी लोग इस शादी में शामिल हो सकते हैं।