देश में हाल ही में धूमधाम से दुर्गा पूजा का जश्न मनाया गया. वही मुंबई में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से की जाती है. मुंबई में नवरात्रि के दिनों में जगह जगह पंडाल लगाए जाते है और इन पंडालों में मां दुर्गा की स्थापना कर विधि विधान से नौ दिनों तक पूजा की जाती है. वही मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी दुर्गा पंडाल बनवाती है. इस पंडाल में कई सेलेब्स देवी माँ का आशीर्वाद लेने जाते है. वही इस साल भी कई सेलेब्स काजोल के पंडाल में पहुंचे थे. इस दौरान काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.
बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पंडाल में ग्लैमर का तड़का लगाया. दुर्गा पूजा के लिए तनीषा के कई खूबसूरत लुक सामने आये है जिन्हे काफी पसंद किया जा रहा है. तनीषा मुखर्जी ने अपने लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. तनीषा के इन लुक्स को फैन्स क़ाफी पसंद कर रहे है और पोस्ट पर कमेंट लाइक कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
दुर्गा पूजा के पहले लुक के लिए तनीषा ने खास एथनिक ड्रेस पहनी हुई थी. इस लुक में तनीषा ने येलो कलर का प्लाज़ो लहंगा और मल्टी कलर की बैकलेस चोली पहनी थी जिसके साथ तनीषा ने वाइट रंग का दुप्पटा कैरी किया था. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में हरे रंग के इयररिंग पहने थे. वही उन्होंने काफी लाइट मेकअप और खुले बालो से अपने लुक को पूरा किया था. वो इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी.
अपने दूसरे लुक में तनीषा ने साड़ी पहनी थी. सप्तमी के दिन तनीषा दुर्गा पूजा में साड़ी पहने दिखी. इस दौरान उन्होंने वाइट रंग की ऑर्गेंज़ा साड़ी पहनी थी. इस साड़ी पर ऑरेंज फूलों की छाप बनी हुई थी. साड़ी के साथ तनीषा ने वाइट रंग का बैकलेस ब्लाउज पहना था. वही अपने लुक को पूरा करने के लिए तनीषा ने वाइट मोतियों से बना नैक चोकर पहना था और साथ ही सिल्वर नग वाले इयररिंग्स पहने थे. वही इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप और मैजंटा लिपस्टिक लगाई थी. हेयर स्टाइल के उन्होंने इस लुक पर हाई बन को चुना। अपने इस लुक की तस्वीरें तनीषा ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा शुभो सप्तमी.
इसके बाद तनीषा ने अष्टमी पर अपना पूजा लुक शेयर किया है. अष्टमी के दिन तनीषा हरे रंग की ड्रेस में नज़र आयी. इस लुक के लिए तनीषा ने ग्रीन कलर की गोल्डन वर्क वाली बनारसी साड़ी को डीप नैक ब्लाउज के साथ कैरी किया था. इस साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन कमर बंध पहना था. इसके साथ उन्होंने हल्के इयररिंग्स पहने थे. वही उन्होंने छोटे से मांगटीके और बाजूबंद से अपने लुक को पूरा दिया. वही इस लुक में उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ था. इसके साथ उन्होंने हाई पोनी टेल की हुई थी.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी काजोल की तरह बॉलीवुड में नाम नहीं कमा पायी लेकिन तनीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इसी वजह से चर्चा में भी आती है. तनीषा मुखर्जी को अपनी फिल्मों से ज़्यादा पहचान कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 से मिली थी. इस शो से तनीषा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वही इस शो में तनीषा और अरमान कोहली के बीच लव एंगल भी देखने को मिला था. शो के बाद दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था लेकिन कुछ समय बाद ये रिश्ता ख़त्म हो गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…