Entertainment News

तन्वी ठक्कर ने सोनपरी एक्टर आदित्य कपाड़िया संग रचाई शादी, 7 साल पहले की थी सगाई

टीवी सीरियल बहू हमारी रजनी कांत फेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर ने एक्टर आदित्य कपाड़िया संग शादी कर ली है. खबरों के अनुसार दोनों 16 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे.

तन्वी और आदित्य की 16 फरवरी को साउथ मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में चुनिंदा मेहमान के सामने वेडिंग सेरेमनी हुई. वही इस कपल की मेहँदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाल ही में तन्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी मेहँदी की तस्वीर शेयर की. जिससे फैंस काफी पसंद कर रहे है, और इस जोड़े को खूब बधाइयाँ दे रहे है.

Tanvi Thakkar and Aditya Kapadia’s Mehndi ceremony

इन पिक में तन्वी येलो कलर की ड्रेस में दोनों हाथो पर मेहँदी लगाई नज़र आयी. इसके साथ तन्वी ने फूलो के गहने पगने हुए थे. वही आदित्य ने लाइट येलो कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था. साथ में दोनों काफी प्यारे नज़र आ रहे थे. इस फोटो पर उनके फ्रेंड्स और फैंस कमेंट कर बधाई और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Tanvi Thakkar enjoying her wedding rituals with friends

तन्वी और आदित्य की पहली मुलाकात टीवी शो एक दूसरे से करते हैं प्यार हम के सेट पर हुई थी. दोनों ने कुछ टाइम एक-दूसरे को डेट किया जिसके बाद 24 दिसंबर 2013 को सगाई कर ली थी.

वही रिपोर्ट्स के अनुसार इस कपल की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस सितारे पहुंचे थे. तारक मेहता की एक्ट्रेस सुनयना फौजदार, इशिता दत्ता, श्रद्धा जायसवाल, वाहबिज दोराबजी, भविष कुकरेजा, नेहा कॉल कपल की शादी में शामिल हुए.

Tanvi Thakkar on her Mehndi ceremony

तन्वी ठक्कर ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि ‘मैं और आदित्य एक-दूसरे से सीरियल एक दूसरे से करते हैं प्यार हम के सेट पर मिले ते। ये 7 साल से भी पुरानी बात है। हम तुरंत ही कनेक्ट हो गए और कुछ महीनों में सगाई कर ली। पिछले सात साल से हम रिलेशनशिप में हैं। सितंबर 2020 में हमने लिव-इन में रहने का फैसला किया। एक दूसरे के साथ सब अच्छा रहा और हमने आखिरकार शादी करने का फैसला कर किया।’

साथ ही आपको बतादे की कुछ महीनो पहले तन्वी ठक्कर ने अपने पिता को खो दिया था जिस वजह से उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. शादी को लेकर तन्वी ने बताया कि ‘पहले जश्न का कोई मूड नहीं था, आदित्य और मैं कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमारे परिवारों को लगा कि एक समारोह होना चाहिए। इसलिए हमने एक होटल में शादी का फैसला किया।’

तन्वी ठक्कर को आखिरी बार सीरियल बेपनाह प्यार में देखा गया था। उन्होंने मिले जब हम तुम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की था। आदित्य को भी कई शो में देखा जा चूका है. अभी आदित्य अपना खुद का बिजनेस कर रहे हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago