टीवी सीरियल बहू हमारी रजनी कांत फेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर ने एक्टर आदित्य कपाड़िया संग शादी कर ली है. खबरों के अनुसार दोनों 16 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे.
तन्वी और आदित्य की 16 फरवरी को साउथ मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में चुनिंदा मेहमान के सामने वेडिंग सेरेमनी हुई. वही इस कपल की मेहँदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाल ही में तन्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी मेहँदी की तस्वीर शेयर की. जिससे फैंस काफी पसंद कर रहे है, और इस जोड़े को खूब बधाइयाँ दे रहे है.
इन पिक में तन्वी येलो कलर की ड्रेस में दोनों हाथो पर मेहँदी लगाई नज़र आयी. इसके साथ तन्वी ने फूलो के गहने पगने हुए थे. वही आदित्य ने लाइट येलो कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था. साथ में दोनों काफी प्यारे नज़र आ रहे थे. इस फोटो पर उनके फ्रेंड्स और फैंस कमेंट कर बधाई और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
तन्वी और आदित्य की पहली मुलाकात टीवी शो एक दूसरे से करते हैं प्यार हम के सेट पर हुई थी. दोनों ने कुछ टाइम एक-दूसरे को डेट किया जिसके बाद 24 दिसंबर 2013 को सगाई कर ली थी.
वही रिपोर्ट्स के अनुसार इस कपल की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस सितारे पहुंचे थे. तारक मेहता की एक्ट्रेस सुनयना फौजदार, इशिता दत्ता, श्रद्धा जायसवाल, वाहबिज दोराबजी, भविष कुकरेजा, नेहा कॉल कपल की शादी में शामिल हुए.
तन्वी ठक्कर ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि ‘मैं और आदित्य एक-दूसरे से सीरियल एक दूसरे से करते हैं प्यार हम के सेट पर मिले ते। ये 7 साल से भी पुरानी बात है। हम तुरंत ही कनेक्ट हो गए और कुछ महीनों में सगाई कर ली। पिछले सात साल से हम रिलेशनशिप में हैं। सितंबर 2020 में हमने लिव-इन में रहने का फैसला किया। एक दूसरे के साथ सब अच्छा रहा और हमने आखिरकार शादी करने का फैसला कर किया।’
साथ ही आपको बतादे की कुछ महीनो पहले तन्वी ठक्कर ने अपने पिता को खो दिया था जिस वजह से उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. शादी को लेकर तन्वी ने बताया कि ‘पहले जश्न का कोई मूड नहीं था, आदित्य और मैं कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमारे परिवारों को लगा कि एक समारोह होना चाहिए। इसलिए हमने एक होटल में शादी का फैसला किया।’
तन्वी ठक्कर को आखिरी बार सीरियल बेपनाह प्यार में देखा गया था। उन्होंने मिले जब हम तुम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की था। आदित्य को भी कई शो में देखा जा चूका है. अभी आदित्य अपना खुद का बिजनेस कर रहे हैं.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…