दिवाली के बाद अब दुनियाभर में हैलोवीन का जश्न मनाया जा रहा है. वही बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्रिटी इसे सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहे. बीते दिन टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने हैलोवीन पार्टी रखी थी जिसमे कई टीवी सितारों ने शिरकत की थी.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बीती रात हैलोवीन पार्टी रखी थी. अपनी पार्टी में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हॉरर कपल के लुक में पहुंचे थे. विक्की जैन ने वाइट ब्लैक कॉम्बिनेशन में शर्ट पैंट पहनी थी और हॉरर मेकअप कर रखा था. वही अंकिता शिमरी गोल्डन ड्रेस में दिखीं.
अंकिता विक्की की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने शिरकत की थी. इस पार्टी में अनीता ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में काफी हॉट लग रही थी. वही अनीता ने आँखों पर हॉरर मेकअप कर अपने लुक को कम्पलीट किया था.
अंकिता-विक्की की हैलोवीन पार्टी में एक्टर करण कुंद्रा अपनी उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने शिरकत की थी. पार्टी में करण गोल्डन सूट पहने पहुंचे थे तो वही तेजस्वी काले रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं।
अंकिता विक्की की पार्टी में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा सबसे डरावने और भूतिया गेटअप में नज़र आये थे. एक्टर करणवीर बोहरा ने पार्टी में ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट टी शर्ट में जोकर जैसा मेकअप किये हुए ग्रैंड एंट्री मारी थी।
टीवी की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी इस पार्टी में भूतिया लुक में पहुंची थी. सुरभि ने इस पार्टी के लिए व्हाइट टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहनी थी. इसके साथ उन्होंने अपनी आंखों के चारों और भूतिया मेकअप कर अपना हैलोवीन लुक पूरा किया था.
अंकिता की पार्टी में जैसमिन और अली गोनी भी पहुंचे हुए थे, दोनों इस पार्टी में ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नज़र आये. अली पार्टी में ब्लैक शर्ट एंड पैंट पहने नज़र आये तो वहीं जैसमिन ने ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस को ब्लैक लॉन्ग बूट के साथ कैरी किया था. जैस्मिन ने डार्क लिपस्टिक के साथ डार्क कलर से आंखों पर मेकअप कर अपने हॉरर लुक को पूरा किया.
टीवी की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस सना मकबूल ने इस पार्टी में अपने भूतिया लुक से सबको काफी इम्प्रेस किया. इस पार्टी में सना ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ऑउटफिट में नज़र आयी. वही अपने भूतिया लुक के लिए सना ने ब्लैक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी साथ ही बोल्ड आई मेकअप किया था.
अंकिता लोखंडे के खास दोस्त अर्जुन बिजलानी भी इस पार्टी का हिस्सा रहे. पार्टी में अर्जुन ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे. अर्जुन ने ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्राउज़र्स के साथ ब्लैक शूज पहन कर अपने लुक को पूरा किया था.
इनके सिवा चेतना पांडे, आरती सिंह, अपर्णा दीक्षित, सृष्टि रोड़े, मिष्टी त्यागी, निधि कुंद्रा, जय भानुशाली, ख़ुशी जैन, अमृता खानविलकर, मुश्ताक शेख जैसे कई सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…