Entertainment News

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की हैलोवीन पार्टी में सितारों ने की शिरकत, दिखाया भूतिया लुक

दिवाली के बाद अब दुनियाभर में हैलोवीन का जश्न मनाया जा रहा है. वही बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्रिटी इसे सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहे. बीते दिन टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने हैलोवीन पार्टी रखी थी जिसमे कई टीवी सितारों ने शिरकत की थी.

Ankita Lokhande and Vicky Jain hosted Halloween party

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बीती रात हैलोवीन पार्टी रखी थी. अपनी पार्टी में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हॉरर कपल के लुक में पहुंचे थे. विक्की जैन ने वाइट ब्लैक कॉम्बिनेशन में शर्ट पैंट पहनी थी और हॉरर मेकअप कर रखा था. वही अंकिता शिमरी गोल्डन ड्रेस में दिखीं.

Anita Hassanandani attended Ankita Lokhande and Vicky Jain’s Halloween party

अंकिता विक्की की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने शिरकत की थी. इस पार्टी में अनीता ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में काफी हॉट लग रही थी. वही अनीता ने आँखों पर हॉरर मेकअप कर अपने लुक को कम्पलीट किया था.

Tejasswi Prakash and Karan Kundra attended Ankita Lokhande and Vicky Jain’s Halloween party

अंकिता-विक्की की हैलोवीन पार्टी में एक्टर करण कुंद्रा अपनी उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने शिरकत की थी. पार्टी में करण गोल्डन सूट पहने पहुंचे थे तो वही तेजस्वी काले रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं।

Karanvir Bohra attended Ankita Lokhande and Vicky Jain’s Halloween party

अंकिता विक्की की पार्टी में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा सबसे डरावने और भूतिया गेटअप में नज़र आये थे. एक्टर करणवीर बोहरा ने पार्टी में ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट टी शर्ट में जोकर जैसा मेकअप किये हुए ग्रैंड एंट्री मारी थी।

Surbhi Jyoti attended Ankita Lokhande and Vicky Jain’s Halloween party

टीवी की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी इस पार्टी में भूतिया लुक में पहुंची थी. सुरभि ने इस पार्टी के लिए व्हाइट टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहनी थी. इसके साथ उन्होंने अपनी आंखों के चारों और भूतिया मेकअप कर अपना हैलोवीन लुक पूरा किया था.

Jasmin Bhasin and Aly Goni attended Ankita Lokhande and Vicky Jain’s Halloween party

अंकिता की पार्टी में जैसमिन और अली गोनी भी पहुंचे हुए थे, दोनों इस पार्टी में ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नज़र आये. अली पार्टी में ब्लैक शर्ट एंड पैंट पहने नज़र आये तो वहीं जैसमिन ने ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस को ब्लैक लॉन्ग बूट के साथ कैरी किया था. जैस्मिन ने डार्क लिपस्टिक के साथ डार्क कलर से आंखों पर मेकअप कर अपने हॉरर लुक को पूरा किया.

Sana Makbul attended Ankita Lokhande and Vicky Jain’s Halloween party

टीवी की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस सना मकबूल ने इस पार्टी में अपने भूतिया लुक से सबको काफी इम्प्रेस किया. इस पार्टी में सना ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ऑउटफिट में नज़र आयी. वही अपने भूतिया लुक के लिए सना ने ब्लैक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी साथ ही बोल्ड आई मेकअप किया था.

Arjun Bijlani attended Ankita Lokhande and Vicky Jain’s Halloween party

अंकिता लोखंडे के खास दोस्त अर्जुन बिजलानी भी इस पार्टी का हिस्सा रहे. पार्टी में अर्जुन ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे. अर्जुन ने ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्राउज़र्स के साथ ब्लैक शूज पहन कर अपने लुक को पूरा किया था. 

इनके सिवा चेतना पांडे, आरती सिंह, अपर्णा दीक्षित, सृष्टि रोड़े, मिष्टी त्यागी, निधि कुंद्रा, जय भानुशाली, ख़ुशी जैन, अमृता खानविलकर, मुश्ताक शेख जैसे कई सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए थे.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago